टाटा स्टील और वेदांता के शेयर बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने कहा इस लेवल पर लगाएं स्टॉपलॉस

निवेशक दो मेटल स्टॉक वेदातां और टाटा स्टील को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, गुरुवार को इन दोनों ही स्टॉक में हल्की तेजी देखने को मिली और ये हरे निशान में बंद हुए

सूर्या रोशनी बांटेगी बोनस Image Credit: gettyimages

मेटल इंडेक्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी इंडेक्स लाल निशान में ही नजर आया. लगातार टूट रहे मेटल इंडेक्स की वजह से इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों की चिंताएं बढ़ रही हैं. निवेशक दो मेटल स्टॉक वेदातां और टाटा स्टील को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, गुरुवार को इन दोनों ही स्टॉक में हल्की तेजी देखने को मिली और ये हरे निशान में बंद हुए. इन दोनों स्टॉक की चाल आने वाले दिनों में कैसी रहेगी, मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल ने मनी9 के साथ बातचीत में इन दोनों ही स्टॉक पर अपनी राय दी है.

टाटा स्टील और वेदातां के शेयरों पर एक्सपर्ट की राय

उन्होंने कहा कि अगर वेदांता के शेयरों में आपने लॉन्ग टर्म के लिए पोजिशन है, तो 440 रुपये के स्टॉपलॉस पर बने रह सकते हैं. हालांकि, स्ट्रेंथ 480 रुपये के ऊपर ही देखने को मिलेगी. टाटा स्टील को लेकर उन्होंने कहा कि इस स्टॉक का ट्रेंड अभी निगेटिव नजर आता है. एक मूव 145 रुपये के लेवल पर नजर आता है. अगर स्टॉक यहां से गिरता है, तो गिरावट और बढ़ सकती है. इसलिए हर उछाल पर एक बार लॉन्ग पोजिशन से निकलना चाहिए और फ्रेश खरीदारी 165 रुपये के ऊपर ही करनी चाहिए.

वेदांता ने दिया है बंपर रिटर्न

गुरुवार को वेदांता के शेयर 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 469.50 रुपये पर बंद हुए. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक महीने में इस स्टॉक में हल्की गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक 50 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं, 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा. इस स्टॉक में पिछले एक साल में 116 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

टाटा स्टील के शेयरों का हाल

टाटा स्टील के शेयर गुरुवार को 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 149.06 रुपये पर क्लोज हुए. यह स्टॉक पिछले एक महीने में 7 फीसदी से अधिक टूट चुका है और महीने भर में इस शेयर में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 22 फीसदी से अधिक चढ़ा है. स्टॉक का एक साल बीटा 1.4 है, जो हाई वोलैटिलिटी को दर्शाता है. स्टॉक 50 दिन और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.