TCS vs HCL Tech: 2026 के लिए कौन सा IT स्टॉक बनेगा बेहतर दांव, ब्रोकरेज कॉल्स से मिला बड़ा संकेत

देश की दो बड़ी IT कंपनियां Tata Consultancy Services और HCL Technologies चर्चा में हैं. दोनों कंपनियों के नतीजों पर नए लेबर कोड का असर पड़ा है, जिससे मुनाफे पर दबाव दिखा. हालांकि तस्वीर पूरी तरह एक जैसी नहीं है. TCS जहां भविष्य के लिए Gen AI में बड़े निवेश पर दांव लगा रही है, वहीं HCL Tech ने अपनी सर्विसेज गाइडेंस बढ़ाकर बाजार को पॉजिटिव संकेत दिया है.

TCS vs HCL Tech Image Credit: Money9 live

TCS vs HCL Tech: भारत की IT इंडस्ट्री एक बार फिर निवेशकों के फोकस में है. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद देश की दो बड़ी IT कंपनियां Tata Consultancy Services और HCL Technologies चर्चा में हैं. दोनों कंपनियों के नतीजों पर नए लेबर कोड का असर पड़ा है, जिससे मुनाफे पर दबाव दिखा. हालांकि तस्वीर पूरी तरह एक जैसी नहीं है. TCS जहां भविष्य के लिए Gen AI में बड़े निवेश पर दांव लगा रही है, वहीं HCLTech ने अपनी सर्विसेज गाइडेंस बढ़ाकर बाजार को पॉजिटिव संकेत दिया है. ऐसे में निवेशकों के सामने बड़ा सवाल है कि साल 2026 के नजरिए से कौन सा स्टॉक ज्यादा बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

ब्रोकरेज की नजर में वैल्यूएशन

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने TCS पर Buy और HCLTech ‘Hold’ रेटिंग दी है. Systematix ने TCS को ‘Buy’ रेटिंग दी है. वहीं Centrum ने HCL को ‘Buy’ रेटिंग दी है. Nuvama Institutional Equities का नजरिया थोड़ा संतुलित है. Nuvama का मानना है कि TCS इस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है और Gen AI में इसके निवेश भविष्य के लिए मजबूत आधार बना रहे हैं. हालांकि HCLTech के मामले में उनका कहना है कि मौजूदा कीमतों पर आगे ज्यादा तेजी की गुंजाइश सीमित है.

ब्रोकरेज हाउसकंपनीमौजूदा कीमत (₹)टारगेट प्राइस (₹)रेटिंग
CentrumHCL Tech1,6681,865BUY
SystematixTCS3,2403,817BUY
NuvamaHCL Tech1,6671,700HOLD
NuvamaTCS3,2403,750BUY

Q3FY26 में TCS का प्रदर्शन

तीसरी तिमाही में TCS का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी गिरकर 10,657 करोड़ रुपये रहा. हालांकि एक बार के खर्च को हटाकर देखें तो मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़कर 13,438 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की ऑपरेशंस से रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये पहुंच गया. नए लेबर कोड के चलते कंपनी पर करीब 2,128 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च आया.

Q3FY26 में HCLTech का प्रदर्शन

HCL Tech का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 11 फीसदी घटकर 4,076 करोड़ रुपये रहा. हालांकि रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी की ऑपरेशंस से इनकम 13 फीसदी बढ़कर 33,872 करोड़ रुपये रही. यही वजह है कि HCL Tech को IT सर्विसेज लार्जकैप स्पेस में सबसे तेज ग्रोथ देने वाली कंपनी माना जा रहा है.

डिविडेंड में किसने दिया ज्यादा फायदा

TCS ने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 46 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 11 रुपये का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया. इस तरह FY26 में अब तक कुल 79 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया है. वहीं HCLTech ने FY26 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.

स्टॉक परफॉर्मेंस कैसी रही

पिछले एक साल में TCS का शेयर करीब 24 फीसदी गिर चुका है. हाल के पांच कारोबारी दिनों में भी इसमें करीब 2 फीसदी की कमजोरी दिखी. दूसरी ओर HCLTech का शेयर पिछले पांच दिनों में 2 फीसदी चढ़ा है, हालांकि एक साल में इसमें करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है. अगर वैल्यूएशन और Gen AI पर लंबी अवधि का नजरिया देखा जाए तो TCS 2026 के लिए मजबूत दांव लगती है.

यह भी पढ़ें: एप्‍पल-गूगल की बड़ी AI डील, Gemini से बढ़ेगी एप्‍पल इंटेलि‍जेंस की ताकत, iPhone, iPad के फीचर्स होंगे अब और एडवांस