52-वीक लो के आसपास ट्रेड कर रहे ये 5 स्टॉक, पांच साल में 2815% तक रिटर्न, ITC भी लिस्ट में शामिल
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ बड़े और भरोसेमंद स्टॉक्स अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर के आसपास पहुंच गए हैं. ऐसे हालात में निवेशकों की नजर उन कंपनियों पर जाती है जिनका बिजनेस मजबूत है, लेकिन शेयर फिलहाल दबाव में हैं. KPIT Technologies, Inox Wind, Poly Medicure, ITC और Transformers & Rectifiers India ऐसे ही स्टॉक्स में शामिल हैं.
Stocks Trading At 52-Week Low: शेयर बाजार में जब कोई स्टॉक अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर के आसपास कारोबार करता है, तो वह निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा अक्सर बाजार की कमजोरी, सेक्टर से जुड़ी चुनौतियों या कंपनी-विशेष कारणों की वजह से होता है. हालांकि, कई बार मजबूत बिजनेस मॉडल वाली कंपनियां भी कभी-कभी दबाव में आ जाती हैं, जिससे वैल्यू तलाशने वाले निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती है. इस समय KPIT Technologies, Inox Wind, Poly Medicure, ITC और Transformers & Rectifiers India जैसे स्टॉक्स अपने 52-वीक लो के करीब नजर आ रहे हैं.
KPIT Technologies Ltd
KPIT Technologies ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर के लिए सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देने वाली ग्लोबल कंपनी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटोनॉमस ड्राइविंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में इसका मजबूत अनुभव है और यह दुनिया की बड़ी ऑटो कंपनियों के साथ काम करती है.

शेयर की बात करें तो करीब ₹28,579 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी ₹1,041.90 पर बंद हुई. इसका 52-वीक लो ₹1,018.30 है, यानी स्टॉक अपने निचले स्तर के काफी पास ट्रेड कर रहा है. पांच साल में इसने 631 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
Inox Wind Ltd
Inox Wind भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है, जो विंड टर्बाइन बनाने और लगाने का काम करती है. कंपनी एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देती है.

करीब ₹18,665 करोड़ के मार्केट कैप के साथ Inox Wind का शेयर ₹108 पर बंद हुआ. इसका 52-वीक लो ₹102 है, जिससे साफ है कि स्टॉक अभी भी दबाव में है. पांच साल में इसने 384 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
Poly Medicure Ltd
Poly Medicure मेडिकल डिवाइसेज़ बनाने वाली कंपनी है. यह डिस्पोजेबल मेडिकल प्रोडक्ट्स जैसे इन्फ्यूजन, सर्जरी और डायग्नोस्टिक से जुड़े उत्पाद बनाती है और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मजबूत मौजूदगी रखती है.

कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹15,385 करोड़ है. शेयर ₹1,520.90 पर बंद हुआ, जबकि इसका 52-वीक लो ₹1,483.10 है. यानी हेल्थकेयर सेक्टर की यह कंपनी भी अपने निचले स्तर के पास है. बीते पांच साल में इसने 200 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया है.
ITC Ltd
ITC भारत की सबसे बड़ी और अलग-अलग कारोबार वाली कंपनियों में से एक है. FMCG, सिगरेट, होटल, पेपर और एग्री-बिजनेस जैसे कई सेक्टर में इसका मजबूत बिजनेस है और इसके ब्रांड घर-घर में पहचाने जाते हैं.

करीब ₹4.03 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली ITC का शेयर ₹322.15 पर बंद हुआ. इसका 52-वीक लो ₹316.45 है, जिससे यह भी अपने निचले स्तर के आसपास बना हुआ है. बीते पांच साल में इसने 58 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
Transformers & Rectifiers India Ltd
Transformers & Rectifiers India पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इंजीनियरिंग कंपनी है. यह पावर सेक्टर, इंडस्ट्रियल और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है.

कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹7,093 करोड़ है. शेयर ₹236.15 पर बंद हुआ, जबकि इसका 52-वीक लो ₹226.50 है. यानी यह स्टॉक भी अपने साल के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. बीते पांच साल में इसने निवेशकों की बंपर कमाई करने का मौका दिया है क्योंकि इसने 2815 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कचरे से सोना बना रही ये कंपनी, जानिए Gravita India का सक्सेस फॉर्मूला; 5 साल में दिया 1911% का रिटर्न
पेनी स्टॉक्स समझकर कर रहें नजरअंदाज? इन 3 स्टॉक्स में बढ़ रहा DII और FII का भरोसा; ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा!
ये डेंटल हेल्थकेयर स्टॉक बना मुकुल अग्रवाल का फेवरेट, 2.4% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, पर आशीष कचोलिया का डगमगाया भरोसा
EV भूल जाइए… हाइड्रोजन-सोलर से जुड़ी इन दो SME शेयरों पर कचोलिया-अग्रवाल का दांव, 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
