Granules, Biocon, Bharat Forge, Tata Steel, NALCO शेयर से जुड़ी क्या हैं खबरें?
लगातार पिछले 6 कारोबारी सत्रों में विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने खरीदारी की थी जिससे बाजार को बल मिला था, लेकिन आज के सत्र में विदेशी निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी है. FIIs ने 4,352 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 7,646 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. यह भी एक वजह है जिससे कि शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई है. इस वीडियो में हम यह भी चर्चा करेंगे कि टैरिफ पर क्या बड़ा अपडेट आया है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू करने जा रहे हैं जिससे कि पूरा बाजार डरा हुआ है. साथ ही, हम बताएंगे कि CNG और PNG कंपनियों पर फोकस क्यों है और इसका आम आदमी की जेब पर क्या असर पड़ेगा. क्योंकि सरकार ने दो साल बाद तेल और गैस को लेकर नया फैसला और बदलाव किया है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल आया है. लेकिन अब अचानक ऐसा क्यों हो रहा है? पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें…
More Videos
Hind Copper, NALCO, LTF, Shriram Fin, IIFL Fin, Olectra Green, JBM Auto, Websol, Vikran, Pine Labs share में क्या करें?
Anshul Jain ने करवा दी 2026 में मोटा पैसा बनाने की तैयारी? जानें डिटेल्स
Kaynes Tech, Yes Bank, HUL, ICICI Prudentail AMC, Nifty Midcap, Nifty Smallcap पर खास बातचीत ?




