Hind Copper, NALCO, LTF, Shriram Fin, IIFL Fin, Olectra Green, JBM Auto, Websol, Vikran, Pine Labs share में क्या करें?
Metal सेक्टर के शेयरों में एक बार फिर हलचल दिख रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि Vedanta (VEDL), Hind Zinc, Hind Copper और NALCO जैसे शेयरों में आगे भी मुनाफे की चमक बाकी है या अब सतर्क होने का समय आ गया है. क्या इन मेटल शेयरों में गिरावट पर खरीदारी का मौका बनेगा या मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली बेहतर रणनीति होगी—इसी पर चर्चा होगी. NBFC सेक्टर की बात करें तो निवेशकों की नजरें Shriram Finance, L&T Finance (LTF) और IIFL Finance जैसे शेयरों पर टिकी हैं. इस वीडियो में समझेंगे कि इन फाइनेंशियल शेयरों में पैसा बनाने की रणनीति क्या हो सकती है और IIFL Finance share में किन लेवल्स पर खास ध्यान रखना जरूरी है. साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों Manappuram Finance और Muthoot Finance पर भी नजर डालेंगे.
EV और ऑटो सेक्टर से जुड़े शेयरों में Olectra Greentech काफी समय से दबाव में है—तो क्या अब इसमें बाउंसबैक की उम्मीद की जा सकती है? वहीं JBM Auto share में हालिया 9% से ज्यादा की तेजी के बाद निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या यहां प्रॉफिट बुक करना चाहिए या अभी बने रहना समझदारी होगी. इसके अलावा, मिड और स्मॉलकैप स्पेस के शेयरों जैसे Vikran Engineering, Pine Labs और Websol Energy पर भी चर्चा होगी. Websol Energy share में 10% के बंपर उछाल के बाद अगला कदम क्या होना चाहिए, और Vikran Engineering व Pine Labs share में किस लेवल पर एंट्री बेहतर मानी जा सकती है, इसका भी विश्लेषण किया जाएगा.
More Videos
Anshul Jain ने करवा दी 2026 में मोटा पैसा बनाने की तैयारी? जानें डिटेल्स
Kaynes Tech, Yes Bank, HUL, ICICI Prudentail AMC, Nifty Midcap, Nifty Smallcap पर खास बातचीत ?
Sanjay Kathuria Podcast: क्या अगले साल बाजार में बनेगी छप्परफाड़ कमाई?




