US Market Crash: 125 अरब डॉलर प्रति मिनट की स्पीड से 20 मिनट में खाक हुए 2 लाख करोड़ डॉलर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ का असर अमेरिकी बाजार पर दिखने लगा है. अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार तीसरी दिन जोरदार गिरावट हुई है. अमेरिका के बेंचमार्क इंडेक्स Dow Jones, Nasdaq और S&P 500 में 2020 में कोविड महामारी के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई है.

वॉलस्ट्रीट Image Credit: Lucky Photographer/Getty Images

अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार 4 अप्रैल, 2025 को कोविड महामारी के दौरान 16 मार्च, 2020 को हुई गिरावट के बाद सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है. अमेरिकी बाजार में जारी बेलगाम गिरावट का आलम इससे पता चलता है कि बाजार खुलने के महज 20 मिनट के भीतर ही अमेरिकी बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप मे 2.4 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. अगर इसे प्रति मिनट के हिसाब से देखा जाए, तो हर मिनट में अमेरिकी कंपनियों की स्टॉक वैल्यू से 125 अरब डॉलर खाक हुए हैं.

स्रोत: गूगल फाइनेंस

चीन ने लगाई करारी चपत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने 2 अप्रैल को 60 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया. शुक्रवार को चीन ने इसके जवाब में अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन की तरफ से टैरिफ के ऐलान के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वॉल स्ट्रीट के सभी बेंचमार्क इंडेक्स 16 मार्च, 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट का सामना कर रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप की तरफ से टैरिफ युद्ध छेड़ने की वजह से वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाएं बढ़ गई हैं.

मंदी के दायरे में बेंचमार्क इंडेक्स

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार के तीनों बेंचमार्क इंडेक्स 5 फीसदी तक गिरे, भले ही रिटेल बायर्स की तरफ से डिप पर खरीदारी से थोड़ा उछाल आया है, लेकिन टेक्निकली तीनों बेंचमार्क इंडेक्स मंदी के दायरे में आ गए हैं.

बाजार को संभालने के लिए पॉवेल देंगे हौसला

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल बाजार में लगातार जारी गिरावट के बीच संबोधन देने वाले हैं. फिलहाल, तमाम निवेशकों की नजर उनकी स्पीच पर है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पॉवेल से अनुरोध कर चुके हैं कि वे ब्याज दरों में कटौती करें, ताकि अमेरिकी लोगों को सस्ती दर पर ब्याज मिल सके. हालांकि, पॉवेल ने इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम भरा बताते हुए ऐसा करने से इन्कार किया है.

एक महीने में डबल डिजिट में गिरावट

ट्रंप के टैरिफ की जैसे-जैसे तारीख करीब आती गई, अमेरिकी बाजार में गिरावट बढ़ती गई. बाजार पहले से ही इस बात के संकेत दे रहा था कि अगर टैरिफ युद्ध छिड़ा, तो अमेरिकी बाजार में निवेश करने वालों को अपनी निवेश रणनीति में आमूलचूल बदलाव करने होंगे. टैरिफ ऐलान के बाद पिछले तीन दिन में अमेरिकी बाजार के तीनों बेंचमार्क इंडेक्स में औसतन 5 से 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं एक महीने में नैस्डैक, डो जॉन्स और एस एंड पी 500 में 10-10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: Trump Tariff: ‘लिबरेशन डे’ ऐलान दोधारी तलवार, जानें कैसे ट्रंप को उल्टा पड़ सकता है यह दांव

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल