इस कंपनी को मिला ₹465000000 का ऑर्डर, पानी से कमाती है पैसा, रेखा झुनझुनवाला का फेवरेट स्टॉक!

इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की 8.04 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 9,889 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 5 साल में इसमें 600 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अगस्त 2025 में कंपनी ने 200 फीसदी का फाइनल डिविडेंड यानी 4 रुपये प्रति शेयर घोषित किया था.

रेखा झुनझुनवाला का शेयर. Image Credit: Canva, VA Tech Wabag website

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी VA Tech Wabag (WABAG) के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. कंपनी को RenewSys India Pvt Ltd से 46.50 करोड़ रुपये का घरेलू ऑर्डर मिला है. जिसके चलते 21 अगस्त को इसके शेयरों में हलचल देखने को मिली थी. यह ऑर्डर हैदराबाद में RenewSys की नई 2 GW सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री के लिए वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराने का है. अगस्त 2025 में कंपनी ने 200 फीसदी का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था.

क्या-क्या होगा इस प्रोजेक्ट में

इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी Ultrapure Water (UPW) System, Effluent Treatment Plant (ETP) और Zero Liquid Discharge (ZLD) System डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशन करेगी. पूरा प्रोजेक्ट 11 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.

कंपनी के लिए क्यों अहम है यह ऑर्डर?

यह ऑर्डर WABAG के लिए रणनीतिक तौर पर अहम है क्योंकि इससे कंपनी की पकड़ सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में और मजबूत होगी. इसके साथ ही कंपनी की विशेषज्ञता UPW, ETP और ZLD जैसी एडवांस तकनीकों में और भी साबित होगी. आने वाले समय में इससे WABAG को सोलर, ग्रीन हाइड्रोजन और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री जैसे हाई-ग्रोथ सेक्टर्स में नए मौके मिलने की संभावना है.

कंपनी का बैकग्राउंड

VA Tech Wabag Ltd. एक सौ साल पुरानी ग्लोबल वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह नगरपालिकाओं और उद्योगों को टिकाऊ और एडवांस वॉटर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. डिजाइन और इंजीनियरिंग से लेकर लंबे समय तक प्रोजेक्ट ऑपरेशन तक WABAG की सेवाएं फैली हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- इस कर्जमुक्त कंपनी को मिला ₹15170000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹70 से कम, 73% छूट पर मिल रहा स्टॉक

निवेशक और वित्तीय स्थिति

  • इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की 8.04 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 9,889 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
  • WABAG के पास 15,777 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है.
  • कंपनी का PE Ratio 32x है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 27x है.
  • अगस्त 2025 में कंपनी ने 200 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (4 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया था.
  • VA Tech Wabag के शेयरों का हाल
  • 22 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,618.30 रुपये था.
  • पिछले एक साल में शेयर ने 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • 5 साल में इसमें 600 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- फिर पुराने रंग में NSDL, 9% से ज्यादा चढ़े शेयर, टेक्निकल चार्ट में छुपी है असली कहानी!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.