₹3000 करोड़ के बड़े इश्यू के बावजूद WeWork Ind. की लिस्टिंग रही फ्लैट, फिर खुलते ही टूट गया शेयर; इंवेस्टर्स बेहाल
वीवर्क इंडिया का शेयर बाजार में डेब्यू लंबे समय से चर्चा में था. निवेशक उम्मीद लगाए बैठे थे कि कंपनी की एंट्री धमाकेदार होगी. लेकिन लिस्टिंग डे पर जो हुआ, उसने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. आखिर क्यों वीवर्क इंडिया का आईपीओ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा?

We Work के शेयर बाजार में आगमन का पहला दिन निवेशकों के लिए उम्मीदों से कमजोर रहा. कंपनी के शेयर आज मामूली प्रीमियम के साथ 650 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 615-648 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले सिर्फ 0.31 फीसदी ज्यादा था. हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 646.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 0.23 फीसदी की गिरावट दर्शाता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 650 रुपये पर खुला, जिससे कंपनी का कुल मार्केट कैप 8502.44 करोड़ रुपये तक पहुंचा. सुबह 10.48 बजे We Work India के शेयर 633.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो इश्यू प्राइस से करीब 2 फीसदी नीचे है.
कमजोर मांग और बिना प्रीमियम का संकेत
लिस्टिंग से पहले वीवर्क इंडिया के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग शून्य था, जो निवेशकों की ठंडी प्रतिक्रिया को दर्शाता है. कंपनी ने 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में उतरने से पहले एंकर निवेशकों से 1348 करोड़ रुपये जुटाए थे. एंबेसी बिल्डकॉन समर्थित यह बेंगलुरु स्थित प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर 3000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के तहत पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 4.6 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहा है.
वित्तीय सेहत पर सवाल
लिस्टिंग से ठीक पहले 6 अक्टूबर को इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज ने वीवर्क इंडिया की वित्तीय स्थिति और पारदर्शिता को लेकर चिंता जताई थी. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की आमदनी भले ही FY23 से FY25 के बीच लगभग 22% की दर से बढ़ी हो, लेकिन उसके खर्च और कैश फ्लो अब भी चिंता का कारण हैं. कंपनी की करीब 43% आय सिर्फ लीज कॉस्ट में खर्च हो जाती है, और FY25 का मुनाफा भी मुख्य रूप से टैक्स क्रेडिट के कारण दिख रहा है, न कि वास्तविक ऑपरेशनल प्रदर्शन से.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं मार्केट दिग्गज, कचोलिया ने तो कर लिया किनारा, 95% डिस्काउंट पर शेयर
कंपनी का परिचय
मई 2016 में स्थापित वीवर्क इंडिया, बड़े उद्यमों, स्टार्टअप्स और पेशेवरों को फ्लेक्सिबल ऑफिस सॉल्यूशन मुहैया कराती है. कंपनी वीवर्क ग्लोबल से संबद्ध है, जो 35 देशों में करीब 600 लोकेशनों पर काम करती है. सितंबर 2024 तक वीवर्क इंडिया के पास 59 ऑपरेशनल सेंटर्स में कुल 94,440 डेस्क और 6.48 मिलियन वर्गफुट का लीजेबल एरिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर

Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने दिया ऐसा रिएक्शन; 1600 फीसदी उछला है शेयर

इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट
