Cyient DLM के शेयरों में 12% का उछाल, Q4 के नतीजों के बाद खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक!
इस शेयर में बीते कुछ महीनों में भारी गिरावट रही है. हालांकि कुछ हफ्तों में अच्छी-खासी तेजी रिकवरी देखने को मिली है. बीते एक महीने में शेयर 20 फीसदी चढ़ चुका है. हालांकि बीते एक साल में शेयर 24 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. कंपनी का IPO 265 रुपये प्रति शेयर पर आया था और यह 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

Cyient DLM Share Price: 23 अप्रैल को Cyient DLM के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. तेजी कुछ ऐसी रही कि शेयर 540 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. हाल के दिनों में महीनों में इसमें भारी गिरावट देखी गई. जिससे शेयर अपने एक साल के हाई से 42 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि शेयर उड़ान भरने लगा?
Q4FY24 के नतीजे के बाद शेयर में तेजी
- नेट प्रॉफिट 31 करोड़ रुपये, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 22.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 36.5 फीसदी अधिक है.
- ऑपरेशनल रेवेन्यू 428 करोड़ रुपये, सालाना आधार पर 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी.
- EBITDA 57.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q4FY23 में यह 38 करोड़ रुपये था.
- EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 13.4 फीसदी हो गया, जो पहले 10.5 फीसदी था.
किस सेगमेंट में कैसा परफॉर्मेंस?
- डिफेंस सेगमेंट की कमाई में 43 फीसदी की गिरावट देखी गई.
- एयरोस्पेस सेगमेंट में 53 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी, जिससे कंपनी को तगड़ा सपोर्ट मिला.
- Box Build सेगमेंट में 8 फीसदी और केबल, मैकेनिकल और अन्य श्रेणियों में 167 फीसदी की बढ़ोतरी रही है.
क्या है कंपनी का प्रोफाइल?
Cyient DLM एक ऐसी कंपनी है जो कई सेक्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सेवाएं देती है. ये सर्विस खासतौर पर मेडिकल, इंडस्ट्रियल, ऑटोमोटिव, टेलीकम्युनिकेशन, डिफेंस और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर्स में काम आती हैं.
शेयर प्राइस ट्रेंड
23 अप्रैल (10:44 बजे) तक कंपनी के शेयर 504 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में शेयर 20 फीसदी चढ़ चुका है. हालांकि बीते एक साल में शेयर 24 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. 7 अप्रैल 2025 को शेयर ने अपने एक साल का लो 378.60 रुपये बनया वहीं शेयर ने अपना एक साल का हाई 870 रुपये का हाई बनाया है. कंपनी का IPO 265 रुपये प्रति शेयर पर आया था और यह 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था. मौजूदा कीमत पर यह शेयर अपने IPO मूल्य से 94 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद
