सरपट दौड़े PSU बैंक के शेयर, सरकार कर रही बड़ी प्‍लानिंग! क्या इन स्टॉक्स की बदलेगी किस्मत?

आज, बाजार से इतर इस सेक्टर के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सरकारी बैंकों की एक खबर का असर Nifty PSU Bank Index पर भी दिखा. आज ये इंडेक्स 6,969.60 पर खुला जो पिछले दिन के लेवल 6,952.90 से ज्यादा था. इस दौरान इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर 7,026.35 तक पहुंच गया.

PSU बैंकिंग स्टॉक में तेजी. Image Credit: Canva

Why Banking Stocks Rising: मंगलवार को शेयर बाजार में सरकारी बैंकों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. इसकी वजह रही एक रिपोर्ट जिसमें बताया गया कि केंद्र सरकार चुनिंदा बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है. अब सवाल ये है कि अगर ऐसा होता है तो क्या इसके निवेशकों को किस्मत बदलेगी? आइए इस पूरी खबर को जानते हैं साथ ही जानेंगे कि शेयरों में कितनी तेजी रही?

किन बैंकों के शेयरों में कितनी तेजी?

सरकार बेच सकती है 20 फीसदी तक हिस्सेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार आने वाले छह महीनों में पांच सरकारी बैंकों में 20 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेच सकती है. इस प्रक्रिया के लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति अंतिम चरण में है.

जिन बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना है

यह बिक्री Qualified Institutional Placement (QIP) और Offer for Sale (OFS) के जरिए से की जाएगी.

PSU बैंक इंडेक्स में भी तेजी

सरकारी बैंकों की इस खबर का असर Nifty PSU Bank Index पर भी दिखा. आज ये इंडेक्स 6,969.60 पर खुला जो पिछले दिन के लेवल 6,952.90 से ज्यादा था. इस दौरान इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर 7,026.35 तक पहुंच गया. Canara Bank और Union Bank को छोड़कर, इंडेक्स के बाकी सभी बैंकों के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे.

बाजार से उलट प्रदर्शन

हालांकि सरकारी बैंकों में तेजी रही, लेकिन Sensex और Nifty 50 जैसे बड़े इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसका मतलब है कि भले ही पूरा बाजार थोड़ी सुस्ती में रहा, लेकिन PSU बैंकिंग सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories