ChatGPT और Gemini को मिलेगी बड़ी टक्कर! Alibaba ने लॉन्च किया Qwen3 AI, 119 भाषाओं का सपोर्ट

चीन की दिग्गज टेक कंपनी अलीबाबा ने अपना नया AI मॉडल Qwen3 लॉन्च किया है, जो कोडिंग, मैथ्स और जनरल रीजनिंग जैसे कार्यों में OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini AI से बेहतर प्रदर्शन करता है. यह मॉडल 119 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें हिंदी, गुजराती, भोजपुरी और उर्दू जैसी भाषाएं भी शामिल हैं.

AI बाजार में नई एंट्री Image Credit: @Money9live

Alibaba launches Qwen3 AI: चीन की मशहूर टेक कंपनी अलीबाबा ने सोमवार को एक नए  AI मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की. इस नए AI मॉडल का नाम Qwen3 रखा गया है. कंपनी ने दावा किया है कि Qwen3  कई कामों में OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini AI से बेहतर रिजल्ट्स देता है. कंपनी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को नए AI मॉडल लॉन्च करने की जानकारी दी.

कंपनी ने कहा कि Qwen3 को लॉन्च करने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है. यह नया मॉडल कई भाषाओं में बेहतर तरीके से काम करेगा. कंपनी ने दावा किया है कि उनका फ्लैगशिप मॉडल Qwen3-235B-A22B कोडिंग, मैथ्स, जनरल कैपेबिलिटी और दूसरे कामों में DeepSeek-R1, o1, o3-mini, Grok-3 और Gemini-2.5-Pro से काफी हद तक बेहतर है.

इतनी भाषाओं में होगा काम

अलीबाबा ने कहा है कि Qwen3 मॉडल 119 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें हिन्दी, गुजराती,मराठी, छत्तीसगढ़ी, अवधी, मैथिली, भोजपुरी, सिंधी, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, मगही और उर्दू के सहित 119 भाषाएं शामिल हैं. यानी नया एआई कई भाषाओं में लोगों के सवाल का जवाब दे सकेगा. 

अलग फीचर्स वाले मॉडल

Qwen3 8 अलग-अलग फीचर्स वाले मॉडल के साथ आता है जो तरह- तरह के कार्यों को कर सकते हैं. Qwen3 डेंस और मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट (MoE) आर्किटेक्चर दोनों क्वालिटी शामिल हैं. इसे तरह-तरह की परफॉर्मेंस और जरूरी एफिशिएंसी को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. अलीबाबा ने बताया कि टॉप परफॉर्मेंस करने वाला मॉडल Qwen3-235B-A22B मैथ्स, कोडिंग और जनरल रीजनिंग में बहुत शानदार रिजल्ट्स पेश किया है. वहीं छोटे MoE मॉडल्स Qwen3-30B-A3B से QwQ-32B 10 गुना बेहतर परिणाम देने में सक्षम है. इसी के साथ कंपनी ने पोस्ट कर कई नई जानकारियां भी साझा की है.

ये भी पढ़ें- CMF Phone 2 Pro VS CMF Phone 1: परफॉर्मेंस, कैमरे, बैटरी के मामले में कौन बेहतर, जानें क्या है कीमत