दस्तक देने वाला है iPhone 16, लॉन्च से पहले लीक हुए प्राइस और फीचर्स; जानें डिटेल
रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल, 10 सितंबर को कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में इवेंट होस्ट करने वाला है. उसी इवेंट में एप्पल 16 को लॉन्च किया जाएगा.

एप्पल अपने iPhone सीरीज का अगला फोन iPhone 16 लॉन्च करने वाला है. फैंस अपनी निगाहें जमाए हुए हैं कि इस फोन के साथ क्या खास आने वाला है. इसके दाम से लेकर इसमें मिलने वाली सुविधाओं तक, सभी डिटेल्स पर लोगों की नजर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल, 10 सितंबर को कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में इवेंट होस्ट करने वाला है. उसी इवेंट में एप्पल 16 को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट में एप्पल के नए फोन से लेकर एप्पल वॉच की 10th सीरीज और थर्ड जरनेशन वाले एयरपौड्स भी लॉन्च हो सकते हैं. लेकिन लॉन्च से पहले एप्पल हब ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए एक पोस्ट के जरिये आईफोन 16 की कीमत लीक कर दी है.
iPhone 16 की क्या होगी कीमत है?
एप्पल हब के अनुसार, आईफोन के बेस मॉडल्स, आईफोन 16 की कीमत भारत में तकरीबन 67,100 रुपये हो सकती है. वहीं आईफोन प्लस मॉडल्स की कीमत 75,500 रुपये अनुमानित है. आगे बढ़ें तो , आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स की कीमत क्रमश: 92,300 रुपये और 1,00,700 रुपये हो सकती है. लेकिन इन कीमतों को देखकर उत्साहित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फाइनल प्राइस नहीं है. भारत में आते ही इनकी कीमत में भारी इजाफा हो जाएगा क्योंकि उनपर इंपोर्ट ड्यूटी से लेकर अतिरिक्त टैरिफ्स जोडे़ जाते हैं.
आईफोन 16 के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिसप्ले के साथ आएंगे. इस बार आईफोन के दोनों मॉडल्स, एप्पल इंटेलिजेंस के साथ आ सकते हैं. बात अब स्टोरेज की, सभी मॉडल्स 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं. वहीं साइज की बात करें तो 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच के विकल्पों के साथ नए वेरिएंट्स आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन के दोनों ही मॉडल्स के कैमरे 12 मेगापिक्सल की अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन सीरीज की सबसे खास बात उसमें दिया गया एपर्चर बटन है. यह बटन फोन के निचले हिस्से के दाहिनी ओर होगी. यूजर्स इस बटन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
Latest Stories

भारत में मस्क के स्टारलिंक की एंट्री का रास्ता साफ, मिली हरी झंडी, अब गांवों तक पहुंचेगा हाईस्पीड इंटरनेट

क्रिकेटर और बिजनेसमैन के नाम पर चल रहा था बड़ा घोटाला, मेटा ने हटाए 23000 से ज्यादा पेज और अकाउंट

ऑनलाइन टास्क के नाम पर शख्स से 24 लाख की ठगी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होंगे फ्रॉड का शिकार

मॉक ड्रिल से पहले फोन में जरूर कर लें ये सेटिंग, नहीं तो मिस कर जाएंगे इमरजेंसी अलर्ट



