CRED ने बदल दिया गेम! अब बिना PIN के करें भुगतान, मिलेंगे धांसू रिवॉर्ड्स

त्योहारों से पहले CRED ने अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है. नए अपडेट्स और सुविधाओं के साथ, अब पेमेंट्स न सिर्फ तेज बल्कि और भी सुरक्षित हो जाएंगे.

CRED ने बदल दिया गेम! Image Credit: Jaap Arriens/NurPhoto via Getty Images

अगर आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म क्रेड (Cred) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दिग्गज फिनटेक फर्म क्रेड ने अपने यूज़र्स के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को और तेज और सुरक्षित बनाने के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. तमाम लॉन्च फीचर्स में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है वह पिन-रहित (PinLess Transaction) भुगतान है. कंपनी ने विस्तारित रिवॉर्ड्स और डिवाइस टोकनाइजेशन के जरिए सुरक्षित कार्ड का उपयोग जैसी सुविधा भी अपने यूजर्स को मुहैया करा रहा है.

अब बिना PIN और OTP के करें पेमेंट

CRED ने एक नया वॉलेट फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स बिना किसी PIN या OTP के भुगतान कर सकते हैं. इस वॉलेट को पहले से लोड कर, यूजर्स तुरंत भुगतान कर सकते हैं जैसे कि स्विगी, अर्बन कंपनी और बुक माय शो पर. यह सुविधा ट्रैवल बुकिंग और यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए भी उपलब्ध है. इसके लिए सिर्फ एक साधारण KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

विस्तारित रिवॉर्ड्स प्रोग्राम

CRED ने अपने रिवॉर्ड्स प्रोग्राम का दायरा भी बढ़या है. इससे यूजर्स को अब किसी भी पेमेंट मेथड से भुगतान करने पर वाउचर और कैशबैक मिलेंगे. फिलहाल, स्विगी और ixigo पर ये रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं, और जल्द ही अन्य व्यापारी भी इस सूची में शामिल होंगे.

सुरक्षित ट्रांजेक्शन के लिए डिवाइस टोकनाइजेशन

CRED ने वीजा के साथ साझेदारी में डिवाइस टोकनाइजेशन की सुविधा शुरू की है जिससे यूजर्स अपने कार्ड डिटेल्स को सुरक्षित रूप से सेव कर सकते हैं और कई व्यापारियों पर उपयोग कर सकते हैं. इससे बार-बार कार्ड जानकारी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पेमेंट प्रोसेस भी तेज और सुरक्षित हो जाएगा.कंपनी ये नए फीचर्स अक्टूबर में रोल आउट करेगा.

CRED ने बीते सालों में कई नये प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं जैसे कि पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट के लिए Cred Money, वाहन सेवाओं के लिए Cred Garage, और ट्रैवल बुकिंग के लिए Cred Travel. फरवरी में CRED ने वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Kuvera का अधिग्रहण भी किया था.