बेटी की शादी का सपना, ठगों ने किया चकनाचूर, तीन बीघा जमीन बेचकर पिता ने जमा किया पैसा, उड़े 44 लाख
साइबर ठग अब नए तरीके से लोगों को लूट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के शाहदरा गांव में एक व्यक्ति की जिंदगी भर की बचत, जो उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर जमा की थी, उसके बैंक खाते से गायब हो गई. 44 लाख रुपये की यह राशि हैक किए गए उसके फोन के जरिए नेट बैंकिंग द्वारा चुरा ली गई, जबकि उसे महीनों तक इस बारे में कुछ पता भी नहीं चला.

साइबर ठग लोगों की जेब खाली करने के लिए हर दिन नया तरकीब निकाल रहे हैं. अब जितने भी मामले सामने आते थे उसमें एक कॉमन बात होती थी कि पीड़ित खुद ही अनजाने में संवेदनशील जानकारी साझा करते थे. लेकिन अब ऐसे भी मामले आ रहे हैं जब पीड़ित को हफ्तों तक यह जानकारी नहीं होती है कि उनके अकाउंट से पैसे चोरी किए जा रहे हैं. हालिया मामला उत्तर प्रदेश का है. शाहदरा गांव के एक व्यक्ति की जिंदगी भर की कमाई, जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़ी थी, साइबर ठगों ने चुरा ली. 44 लाख रुपये उनके बैंक खाते से गायब कर दिए गए. यह राशि उन्होंने हाल ही में बुलंदशहर में अपनी तीन बीघा जमीन बेचकर जमा की थी.
क्या हुआ था?
यह घटना तब सामने आई जब व्यक्ति 22 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया की भंगेल शाखा में कुछ पैसे निकालने गए. कैशियर ने उन्हें बताया कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है. ToI की एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि महीने की शुरुआत में उनके खाते में 44 लाख रुपये से अधिक थे और उन्होंने अपना पासबुक भी दिखाया. लेकिन बैंक अधिकारियों ने बताया कि 8 से 14 अगस्त के बीच उनके खाते से कई बार नेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर किए गए.
कैसे हुई ठगी?
जांच में पता चला कि 8 अगस्त को व्यक्ति का मोबाइल फोन हैक कर लिया गया था. फोन का सारा डाटा मिटा दिया गया और SMS सेवाएं बंद कर दी गईं. छह दिन बाद फोन की सेवाएं बहाल हुईं. पुलिस को शक है कि साइबर अपराधियों ने उनके एसएमएस अलर्ट को किसी अन्य नंबर पर डायवर्ट कर दिया था, जिससे उन्हें लेनदेन की कोई सूचना नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: साइबर सेफ्टी में इंटर्नशिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई, जानें क्या होंगे फायदे, 12 अक्टूबर तक आवेदन का मौका
पीड़ित व्यक्ति, जो एक छोटी सी प्लास्टिक सामान की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि यह राशि उनकी तीसरी बेटी की शादी के लिए थी. उनकी पांच बेटियों में से दो की शादी हो चुकी है और तीसरी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. उन्होंने अपनी जमीन बेचकर बेटी की शादी के लिए पैसा जमा किए थे.
पुलिस की कार्रवाई?
इस मामले में राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की गई. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि चुराए गए पैसे को रेंट के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया. ये खाते अक्सर बेरोजगार युवाओं या दिहाड़ी मजदूरों के होते हैं, जिन्हें ठग अवैध पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वे उन खातों का पता लगाने में लगे हैं, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि व्यक्ति का फोन कैसे हैक हुआ और अपराधियों ने बिना बैंक डिटेल्स साझा किए इतनी बड़ी राशि कैसे चुराई.
Latest Stories

मेटा के इस प्रोजेक्ट से भारत बनेगा डेटा कनेक्टिविटी का ग्लोबल हब, मुंबई और विशाखापट्टनम होंगे सेंटर, जानें डिटेल

अब AI बनेगा दुकानदारों का नया सेल्समैन, Jio का एजेंटिक असिस्टेंट लिखेगा ऑर्डर, बताएगा ऑफर और करेगा ग्राहकों से बात!

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए शुरू किया नया Liquid Glass डिजाइन, मिलेगा iOS 18 जैसा लुक
