फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं? फेक वेबसाइट्स से ऐसे उड़ रहे हैं लोगों के हजारों रुपये!
फेस्टिव और शादी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर बढ़ रहे हैं फेक वेबसाइट फ्रॉड. ठग सस्ते ऑफर्स और फ्री गिफ्ट के लालच में ग्राहकों से लाखों रुपये ठग रहे हैं. जानिए कैसे पहचानें नकली वेबसाइट और करें सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग.
Fake shopping website fraud: देशभर में फेस्टिव सीजन का जोश चरम पर है और अब शादी-ब्याह का मौसम भी आने ही वाला है. ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है. लेकिन इसी बीच साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाने का एक नया तरीका निकाल लिया है, जो है फेक शॉपिंग वेबसाइट फ्रॉड. यह ठगी इतनी चालाकी से की जाती है कि पहली नजर में असली और नकली वेबसाइट में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. सस्ते ऑफर्स और भारी डिस्काउंट के लालच में ग्राहक ठगों के जाल में फंस जाते हैं.
कैसे करते हैं ठग फेक वेबसाइट से धोखाधड़ी
साइबर ठग अब ऐसी वेबसाइट्स बनाते हैं जो दिखने में बिल्कुल असली लगती हैं. कई बार ये वेबसाइट किसी प्रसिद्ध ब्रांड जैसे Mi, Nike या Adidas जैसी कंपनियों की कॉपी होती हैं. इन साइट्स पर आकर्षक ऑफर्स दिखाए जाते हैं, जैसे 80% तक की छूट या महंगे प्रोडक्ट्स बहुत सस्ते दामों में. ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, लेकिन उन्हें ऑर्डर किया गया सामान कभी नहीं मिलता.
कुछ मामलों में ठग एकदम नई वेबसाइट बनाते हैं, जिसका किसी असली ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं होता. यहां भी सस्ते दामों में सामान दिखाकर लोगों को पेमेंट के लिए प्रेरित किया जाता है. कई बार तो ग्राहक को कोई पुराना या इस्तेमाल किया हुआ सामान भेज दिया जाता है.
‘फ्री गिफ्ट’ के लालच में लाखों की ठगी
एक और तरीका है ‘फ्री गिफ्ट स्कीम’. ठग कहते हैं कि अगर ग्राहक ने एक निश्चित राशि से ऊपर का सामान खरीदा तो उसे महंगा गिफ्ट मुफ्त मिलेगा. खरीदारी के बाद ग्राहक को कॉल करके कहा जाता है कि गिफ्ट पाने के लिए कुछ “रिफंडेबल चार्ज” जमा करना होगा, जैसे हैंडलिंग फीस, जीएसटी या मेंटेनेंस कॉस्ट. लोग लालच में आकर हजारों रुपये ठगों के अकाउंट में भेज देते हैं, लेकिन न गिफ्ट मिलता है और न पैसा लौटता है.
यह भी पढ़ें: रियल टाइम में पकड़े जाएंगे ऑनलाइन फ्रॉड! SBI-BOB बना रहे डिजिटल पेमेंट AI प्लेटफॉर्म, ऐसे करेगा काम
कैसे बचें इन ऑनलाइन ठगों से
- अगर कोई ऑफर बहुत ज्यादा आकर्षक लग रहा है, तो सतर्क रहें.
- किसी भी वेबसाइट पर खरीदारी करने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ें.
- नई साइट्स पर ऑनलाइन पेमेंट के बजाय कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें.
- केवल भरोसेमंद और सुरक्षित पेमेंट गेटवे पर ही कार्ड डिटेल्स डालें.
फेस्टिव और वेडिंग सीजन में शॉपिंग का उत्साह जरूर रखें, लेकिन सतर्कता भी बनाए रखें, क्योंकि साइबर ठग आपके उत्सव की खुशी को नुकसान में बदल सकते हैं.