50MP कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 120Hz डिस्प्ले, इतना सबकुछ सिर्फ ₹6,999 में; जानें डिटेल्स
भारतीय मोबाइल ब्रांड Lava ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Lava Shark 2 4G को लॉन्च कर दिया है. यह फोन खासतौर पर युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. फोन में 50MP AI कैमरा, 6.75-इंच 120Hz डिस्प्ले, और 5000mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियां हैं. जानें विस्तार में.
Lava Shark 2 4G Launched: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Lava Shark 2 4G को लॉन्च कर दिया है. यह फोन खास तौर पर युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. कंपनी ने इस फोन को अपने पुराने मॉडल Lava Shark (मार्च 2025 में लॉन्च) का अपग्रेड बताया है. नई डिवाइस में बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी और ज्यादा स्मूथ डिस्प्ले जैसे कई सुधार किए गए हैं. इस फोन के साथ सबसे अच्छी बात इसकी कीमत है.
डिजाइन और कैमरा
Lava Shark 2 का डिजाइन स्टाइलिश और प्रीमियम फील देता है. इसका बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल देखकर पहली नजर में यह कुछ हद तक iPhone 16 Pro की याद दिलाता है. फोन दो रंगों में आता है- Eclipse Grey और Aurora Gold. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का AI-पावर्ड रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन कंटेंट क्रिएटर्स और व्लॉगर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से क्वालिटी फोटो और वीडियो बना सकें.
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
Lava Shark 2 में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है, जो पिछले मॉडल के Unisoc T606 की तुलना में ज्यादा पावरफुल है. यह फोन 4GB RAM के साथ आता है, जिसमें 4GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन का विकल्प भी है. इसके अलावा इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है. कंपनी के मुताबिक, यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग, ऑनलाइन क्लासेस और हल्के गेमिंग के लिए पर्याप्त है. फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और यह 4G नेटवर्क पर काम करता है.
डिस्प्ले और बैटरी
Lava Shark 2 में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह पिछले मॉडल (6.67 इंच) से बड़ा है और वीडियो देखने या गेम खेलने के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो USB Type-C पोर्ट के साथ आती है. आउट ऑफ द बॉक्स यह 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है, हालांकि यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ भी कम्पैटिबल है. इसके अलावा, फोन को IP54 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित है, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए टिकाऊ बनता है.
सॉफ्टवेयर और यूजर एक्सपीरियंस
Lava की खासियत है कि वह अपने बजट फोन में भी बिना विज्ञापन और बिना ब्लोटवेयर वाला एक्सपीरिएंस देती है. Lava Shark 2 Android 15 पर काम करता है और इसमें एकदम क्लीन यूजर इंटरफेस दिया गया है. कंपनी ने एक Android अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है. साथ ही, Lava अपने ग्राहकों को घर बैठे फ्री सर्विस की सुविधा भी दे रही है, जो पूरे भारत में लागू है. यूजर चाहें तो पारंपरिक सर्विस सेंटर सपोर्ट का भी विकल्प चुन सकते हैं.
कीमत और उपलब्धता
अब बात सबसे जरूरी चीज की, कीमत. Lava Shark 2 को केवल एक वेरिएंट (4GB RAM + 64GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है, जो Shark 1 की कीमत के समान है. फोन की बिक्री इस महीने से Lava के अधिकृत रिटेल पार्टनर्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- फोन का पावर बटन खराब हो गया? इन आसान तरीकों से करें रीस्टार्ट, बिना किसी झंझट के