फोन का पावर बटन खराब हो गया? इन आसान तरीकों से करें रीस्टार्ट, बिना किसी झंझट के

अगर आपके फोन का पावर बटन खराब हो गया है या काम नहीं कर रहा, तो घबराने की जरूरत नहीं. अब आप सिर्फ कुछ टैप करके अपने Android फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं. जानिए Quick Settings और Accessibility Menu के जरिए बिना बटन दबाए फोन को रीस्टार्ट करने का सबसे आसान तरीका.

सिर्फ कुछ टैप में रीस्टार्ट करें अपना फोन Image Credit: FreePik

कई बार हमारा फोन अचानक हैंग हो जाता है, ऐप्स बार-बार बंद होने लगते हैं या सिस्टम धीमा पड़ जाता है. ऐसे में सबसे आसान उपाय होता है, फोन को रीस्टार्ट करना. लेकिन दिक्कत तब आती है जब फोन का पावर बटन काम करना बंद कर दे. अच्छी बात ये है कि अब ऐसा होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. एंड्रॉयड फोन में अब ऐसे इनबिल्ट फीचर्स आ चुके हैं जिनसे बिना पावर बटन दबाए आप फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं.

पहला तरीका: Quick Settings Panel का इस्तेमाल करें

ये तरीका सबसे आसान और हर एंड्रॉयड फोन में काम करने वाला है. आपको कोई नया फीचर ऑन करने की जरूरत नहीं है. बस स्क्रीन के ऊपर से नीचे की ओर दो बार स्वाइप करें ताकि Quick Settings Panel खुल जाए.
अब नीचे या किनारे में मौजूद पावर आइकन (Power Icon) पर टैप करें. इसके बाद जो पावर मेन्यू खुलेगा, उसमें से ‘Restart’ पर टैप करें. बस, आपका फोन अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा, बटन दबाने की कोई जरूरत नहीं.

दूसरा तरीका: Accessibility Menu को ऑन करें

अगर आपका पावर बटन पूरी तरह खराब हो गया है, तो Accessibility Menu आपके काम का फीचर है.

इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और वहां जाएं Settings → Accessibility → Accessibility Menu में.


अब इसे ऑन कर दें. इसके बाद आपकी स्क्रीन के नीचे एक छोटा आइकन दिखाई देगा. जब भी आपको फोन रीस्टार्ट करना हो, उस आइकन पर टैप करें, फिर Power Options चुनें और ‘Restart’ पर क्लिक कर दें.

ये फीचर Google Pixel सहित कई एंड्रॉयड फोनों में आसानी से काम करता है, हालांकि कुछ सैमसंग मॉडल्स में ये ऑप्शन उपलब्ध नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं? फेक वेबसाइट्स से ऐसे उड़ रहे हैं लोगों के हजारों रुपये!

क्यों जरूरी है ये फीचर

इन सॉफ्टवेयर-आधारित तरीकों का फायदा सिर्फ बटन बचाने तक सीमित नहीं है. जिन लोगों को हाथों में दर्द, आर्थराइटिस या मूवमेंट की समस्या है, उनके लिए ये ऑन-स्क्रीन विकल्प बहुत आसान साबित होते हैं. साथ ही, अगर आपका पावर बटन पूरी तरह खराब हो गया है तो ये तरीका फोन को चालू या रीस्टार्ट करने का सबसे सुविधाजनक उपाय है. इससे आपका फोन न सिर्फ आसानी से चलता रहेगा, बल्कि पावर बटन की लाइफ भी लंबी हो जाएगी.

तो अगली बार जब आपका फोन हैंग हो जाए या धीमा चलने लगे, तो बटन दबाने की झंझट छोड़िए. बस कुछ टैप कीजिए और आपका फोन दोबारा नई तरह से काम करने लगेगा.