कहीं आपका SIM भी तो नहीं हो गया हैक?

आजकल मोबाइल फोन सबकी जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गया है और इसकी जान है सिम कार्ड. इसे लेने के लिए कस्‍टमर को अपनी पहचान बतानी होती है. मगर अब इस सिम में फ्रॉड का खुलासा हुआ है. अब भारत सरकार पुराने सिम कार्डों को बदलने की सोच रही है. नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर (NCSC) की जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ सिम कार्डों में चीन में बने चिपसेट पाए गए हैं. ये चिप आपकी पहचान को स्टोर करते हैं, जो सुरक्षा को लेकर खतरे की घंटी है. सरकार ने जियो, एयरटेल और वीआई के बड़े अधिकारियों को इस सिलसिले में बुलाया है. NCSC और गृह मंत्रालय जांच में जुटे हैं और पुराने सिम को हटाने का प्लान बन रहा है. लेकिन मामला आसान नहीं है. इसमें तकनीकी और कानूनी पेचीदगियां सामने हैं, जिसे सुलझाने के लिए टेलिकॉम विभाग के साथ मिलकर ढांचा तैयार करने की बात चल रही है. ऐसे में सवाल उठता है क्या आपका सिम कार्ड सुरक्षित है? इन्‍हीं सब पहलुओं को समझने के लिए देखें ये वीडियो.