इन 2 सेटिंग्स को फोन में कर लें ऑन, चोरी होने के बाद भी मोबाइल का चल जाएगा पता; जान लें निंजा टेक्निक

वैसे तो हमारे फोन में कई तरह के फीचर्स होते हैं, जिनसे हम अक्सर वाकिफ नहीं होते हैं. इन्हीं फीचर्स में हमारे फोन में दो ऐसे विकल्प भी होते हैं, जिन्हें अगर हम ऑन कर लें, तो चोरी के बाद चोर को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और अपने फोन को सुरक्षित वापस पा सकते हैं. आज हम आपको दो ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे, जो जरूरी होती हैं.

फोन में जरूर कर लें ऑन

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन गया है, जिसे हम हर वक्त अपने पास रखते हैं. फोन में हमारे फोटो, बैंक डिटेल्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स, डॉक्यूमेंट्स और पर्सनल डेटा होते हैं. लेकिन सोचिए अगर यही फोन चोरी हो जाए तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि हम पहले से ही अपने स्मार्टफोन में कुछ जरूरी सेटिंग्स ऑन कर लें, जिससे अगर फोन चोरी हो भी जाए तो उसे ट्रैक किया जा सके और डाटा भी सुरक्षित रहे. आज हम आपको दो ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जो अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ये बेहद जरूरी होती हैं.

Theft Detection Lock ऑन करें

  • अपने स्मार्टफोन में इसकी सेटिंग के लिए सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं.
  • नीचे स्क्रॉल करें और Google Services का ऑप्शन खोजें.
  • फिर All Services पर क्लिक करें.
  • यहां नीचे की ओर आपको Theft Protection नाम का फीचर दिखेगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद Theft Detection Lock को ऑन कर दें.

इससे क्या होगा फायदा ?

अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को ऑन करने के बाद, जैसे ही कोई आपका फोन झटके से छीनने की कोशिश करेगा, यह फीचर एक्टिव हो जाएगा. फोन खुद को ऑटोमेटिक लॉक कर लेगा और चोर उसे अनलॉक नहीं कर पाएगा. इससे आपका डेटा भी सेफ रहेगा और फोन को ट्रैक करना भी आसान हो जाएगा.

Require Password to Power Off ऑन करें

  • इसकी सेटिंग के लिए आप एक बार फिर फोन की Settings में जाएं.
  • फिर सर्च बॉक्स में टाइप करें – More Security
  • यहां आपको Require password to power off का ऑप्शन मिलेगा.
  • इस फीचर को ऑन कर दें.

क्या होगा फायदा ?

अगर कोई चोर आपका फोन चुराता है और उसे बंद करने की कोशिश करता है तो बिना पासवर्ड डाले वह फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा. इससे आप फोन को ट्रैक कर सकते हैं क्योंकि वह चालू रहेगा और उसकी लोकेशन मिलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- Google Pixel 6a के लिए फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम, ओवरहीटिंग समस्या को लेकर कंपनी का बड़ा कदम