HP 2-in-1 OmniBook ultra flip 14 लैपटॉप लॉन्च, AI सहित कई शानदार फीचर्स हैं शामिल
HP ने HP 2-in-1 OmniBook ultra flip 14 लैपटॉप भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने मंगलवार को अपने इस नए वर्जन को लॉन्च किया. लैुपटॉप में एआई फीचर्स के साथ-साथ कई और शानदार फीचर्स शामिल हैं.
लैपटॉप बनाने वाली कंपनी HP ने एक नया लैपटॉप इंडिया में लॉन्च किया है. HP ने HP 2-in-1 OmniBook ultra flip 14 लैपटॉप भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने मंगलवार को अपने इस नए वर्जन को लॉन्च किया. एचपी के इस नए लैपटॉप में कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं. लैपटॉप में एआई फीचर्स भी दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस इंटेल लूनर प्रोसेसर के साथ लैस है.
एचपी ने इस नए लैपटॉप को कई सारी नई डिजाइन के साथ पेश किया है. यूजर्स लैपटॉप को अपनी आवश्यकतानुसार फोल्ड भी कर सकते हैं. लैपटॉप में एआई फीचर के साथ ही जो इंटेल लूनर प्रोसेसर दिया गया है. उसकी मदद से लैपटॉप में क्रिएटिव एक्टिविटी आसानी से की जा सकती है. यह प्रोसेसर यूजर्स को प्रति सेकंड 48 ट्रिलियन ऑपरेशन करने में मदद करेगा.
HP 2-in-1 OmniBook ultra flip के फीचर्स
ओमिनीबुक अल्ट्रा फ्लिप लैपटॉप में 2880×1800 पिक्सल रेजुलेशन वाला 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
जिसका रिफ्रेश रेट 48Hz और 120Hz के बीच है, 500nits तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. सस्ते मॉडल में 16GB LPDDR5X रैम के साथ Intel Core Ultra 7 256V प्रोसेसर है, जबकि ज़्यादा महंगे मॉडल में Core Ultra 258V चिपसेट के साथ 32GB LPDDR5X रैम है. इसके अलावा टच स्क्रीन की भी सुविधा लैपटॉप में है.
लैपटॉप की बैटरी और कनेक्टिविटी
लैपटॉप में 6-सेल 64WHr Li-Po बैटरी है जिसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 65W पर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 21 घंटों तक चलता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 शामिल हैं. लैपटॉप दो थंडरबोल्ट 4 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो पोर्ट से लैस है.
कितने में और कब खरीद सकेंगे लैपटॉप
भारत में एचपी ओमनबुक अल्ट्रा फ्लिप 14 की शुरुआती कीमत वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. अल्ट्रा 7 की कीमत 1,81,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, अल्ट्रा 9 की कीमत 1,91,999 रुपये है. यूजर्स लैपटॉप को अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं.
Latest Stories
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव
ऑनलाइन दोस्ती कर बच्चों को निशाना बना रहे साइबर ठग, फोटो-वीडियो से करते हैं ब्लैकमेल, ऐसे रहें सेफ
