टेलीग्राम से क्रिप्टो फ्रॉड, हैदराबाद के इस शख्स के 1.6 करोड़ डूबे, इस तरह दिया जाता है झांसा
हैदराबाद के एक व्यक्ति ने साइबरक्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि साइबर ठगों ने उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए बड़े रिटर्न का वादा करके 1.60 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से संपर्क किया और बिटकॉइन में निवेश करने का प्रस्ताव दिया शुरुआत में छोटे निवेश पर दोगुना रिटर्न का ऑफर दिया.
Hyderabad cryptocurrency fraud: हैदराबाद के रहने वाले एक आदमी को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना महंगा पड़ गया. क्रिप्टो में निवेश कर भारी लाभ कमाने के लालच में उसे 1.60 करोड़ रुपये का चूना लग गया. दरअसल, साइबर अपराधियों ने शख्स को झांसे में लेते हुए ज्यादा रिटर्न का लालच दिखा कर ठग लिया. शख्स ने इसकी शिकायत साइबराबाद साइबरक्राइम पुलिस के पास की है.
टेलीग्राम से हुआ था ठगों से संपर्क
तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मियापुर के रहने वाले 47 साल के एक निजी कर्मचारी ने पुलिस शिकायत में बताया है कि उसके नंबर को कुछ अनजान लोगों ने एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा था. उस ग्रुप में एक महिला ने उनसे संपर्क किया और बिटकॉइन में निवेश करने और ज्यादा रिटर्न का दावा कर झांसा दिया. इसके लिए उसने शख्स को टिप्स भी दिए.
छोटे निवेश में दोगुना रिटर्न का दावा
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता को छोटे निवेश करने का ऑफर दिया गया और इसके बदले दोगुने रिटर्न का लालच दिया गया. इस पर विश्वास करके शख्स ने पहले 10,000 रुपये फिर 20,000 रुपये ई-वॉलेट के माध्यम से भेजे. इसके बाद वॉलेट में शख्स को निवेश राशि दोगुनी दिखाई गई. इसके बाद उसने 5 लाख रुपये का निवेश किया और सदस्यता लेने का अनुरोध भी किया. इसके लिए शख्स से 20 फीसदी कमीशन भी मांगा गया.
पैसे मांगने पर ब्लॉक किया नंबर
ज्यादा रिटर्न के लालच में शख्स ने बैंक खातों में कुल 1.02 करोड़ रुपये जमा किए. लेकिन जब कुछ दिन पहले उसने अपना अनुबंध तोड़ना चाहा तो ठगों ने उससे 30 लाख रुपये कमीशन की मांग की, जिसका भुगतान उसने कर दिया. इसके बाद विभिन्न खर्चों के नाम पर उन्होंने कुल 1.6 करोड़ रुपये वसूल लिए. लेकिन जब उसने अपनी निवेश की राशि और प्रॉफिट वापस मांगा तो स्कैमर्स ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.
ये भी पढ़ें- Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ मिल रहे कई फीचर्स