iPhone निर्यात में भारत ने चीन को पछाड़ा, बना अमेरिका का सबसे बड़ा पार्टनर
अप्रैल महिने में अमेरिका को सबसे अधिक iPhone का निर्यात भारत ने किया है. इससे पहले चीन आईफोन निर्यात में आगे रहता था. आइए देखते हैं कि ऐसा क्यों हुआ?

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर दुनियाभर के बाजारों में दिखने लगा है. लेकिन वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल महीने में भारत ने अमेरिका को सबसे अधिक iPhone निर्यात किया है.इससे पहले अमेरिका में बिकने वाले आईफोन में चीन की हिस्सेदारी सबसे अधिक थी. आइए जानते हैं कि भारत ने अमेरिका को कितने iPhone निर्यात किए? कौन-कौन सी कंपनी भारत में iPhone बनाती है? और क्या यह ट्रेंड जारी रहने वाला है या चीन फिर से अमेरिका में नंबर वन आईफोन निर्यातक बन जाएगा?
अप्रैल में बंपर iPhone निर्यात!
रिसर्च फर्म Omdia के शोध के अनुसार वित्त वर्ष 2026 के पहले महीने में भारत ने अमेरिका को लगभग 30 लाख iPhone निर्यात किया है. चीन में बने iPhone के निर्यात में 76 फीसदी की कमी आई है. अप्रैल में यह घटकर 9 लाख रह गया. यह पहला मौका है जब भारत ने अमेरिकी बाजार में होने वाले iPhone निर्यात में चीन को मात दी है.
भारत, चीन से आगे क्यों?
ट्रंप ने चीन में बने iPhone के अमेरिका में निर्यात पर 30% टैरिफ लगाया है. अन्य देशों पर यह 10% ही है. इस 20% के अंतर के कारण चीनी निर्मित iPhone भारत में निर्मित iPhone से महंगा हो गया है. इसलिए कंपनियां चीन का विकल्प तलाश रही है, और यह विकल्प भारत के रूप में दिख रहा है. हालांकि, ट्रंप ने हाल ही में भारत निर्मित iPhone पर भी 25% टैरिफ लगाने की बात कही है, लेकिन इसका असर बाजार पर अभी नहीं दिख रहा है. हाल ही में Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले iPhone भारत में ही बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या है कावेरी प्रोजेक्ट, जो बरसों की इच्छा कर सकता है पूरी, आपरेशन सिंदूर के बाद रिवाइवल की मांग!
भारत में आईफोन निर्माता
भारत में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, पेगाट्रॉन और फॉक्सकॉन, iPhone बनाने वाली तीन मुख्य कंपनियां हैं. इसमें फॉक्सकॉन की हिस्सेदारी सबसे अधिक है.
भारत के लिए चुनौतियां बड़ी!
रिसर्च फर्म Omdia के रिसर्च मैनेजर Le Xuan Chiew ने कहा कि भले ही भारत की निर्माण क्षमता में सुधार आया है, लेकिन इसकी अभी भी क्षमता सीमित है. अमेरिका में हर तिमाही में लगभग 2 करोड़ आईफोन का व्यापार होता है. भारत को इस स्तर पर पहुंचने के लिए मार्च 2026 का का वक्त लगेगा.
Latest Stories

अब iPhone से Android पर eSIM ट्रांसफर करने में नहीं होगी दिक्कत, iOS 19 जल्द लाएगा समाधान!

लॉन्च हुआ Online Google Store, अब सीधे कंपनी से खरीद सकेंगे Pixel, स्मार्टवॉच जैसे गूगल के प्रोडक्ट्स

IPL में करते हैं सट्टेबाजी तो हो जाएं सावधान, ओडिशा के शख्स को लगा 1 करोड़ का चूना, इन तरीकों से करें बचाव
