iPhone 16 बनाम Nothing Phone (3): 80000 वाले सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?

Nothing Phone (3) और iPhone 16 दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोन हैं, लेकिन डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी में इनका अनुभव एकदम अलग है. जानिए कौन सा फोन आपके लिए बेहतर रहेगा – फ्लैश और इनोवेशन वाला Nothing या सिंपल और भरोसेमंद iPhone.

नथिंग फोन 3 बनाम आईफोन 16 Image Credit: @Money9live

Nothing Phone 3 vs iPhone 16: अगर आप फ्लैश और इनोवेशन वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Nothing Phone (3) आपके लिए एक ऑप्शन है. वहीं अगर आप एक सिंपल लेकिन भरोसेमंद डिवाइस चाहते हैं तो iPhone 16 बेहतर विकल्प बन सकता है. दोनों ही फोन करीब 80,000 रुपये की प्रीमियम रेंज में आते हैं, लेकिन यूजर एक्सपीरियंस के मामले में दोनों की राह अलग है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि इस बजट में कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा.

डिजाइन और डिस्प्ले में कौन बेहतर?

फैसला: अगर आपको बड़ी, ब्राइट और हाई-टेक डिस्प्ले चाहिए तो Nothing Phone (3) बेहतर है. पोर्टेबिलिटी और प्रीमियम लुक के लिए iPhone 16 सही रहेगा.

कैमरा कौन सा दमदार?

फैसला: ज्यादा लेंस और जूम के लिए Nothing बेहतर है, लेकिन Consistent फोटो क्वालिटी के लिए iPhone आगे है.

परफॉर्मेंस, बैटरी और सॉफ्टवेयर

फैसला: फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी के लिए Nothing बढ़िया, जबकि iOS की स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस के लिए iPhone सही है.

कीमत और वैल्यू

दोनों फोन करीब 80,000 रुपये में लॉन्च हुए थे, लेकिन अब iPhone 16 (फ्लिपकार्ट- ब्लैक 128GB) की कीमत 69,999 रुपये तक आ गई है. वहीं, Nothing Phone 3 (फ्लिपकार्ट- वाइट 256GB/12GB) की कीमत फिलहाल 79,999 रुपये है. नथिंग फोन 3 का सेल भारत में 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- किस-किस काम आता है iPhone 16 Pro का कैमरा कंट्रोल बटन? जानें क्या हैं उसके फीचर्स