Jio Diwali Dhamaka: अंबानी दे रहे अपने ग्राहकों को दमदार तोहफा, इन रिचार्ज पर फ्री मिलेगा 3,350 रुपये
दिवाली के मौके पर जियो अपने ग्राहकों को दे रहा है दमदार गिफ्ट. कंपनी ने दो नए प्लान की जानकारी दी है जिसका रिचार्ज करने पर 3,350 रुपये का फ्री वाउचर भी मिलेगा. जानें जियो के इन प्लान और उसपर मिलने वाली बेनिफिट्स को.

जियो अपने ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट देने को तैयार है. जियो ने अपने यूजर्स को दिवाली के खास मौके पर ‘दिवाली धमाका ऑफर’ देने का ऐलान किया है. इसके तहत जियो के दो खास प्लान को लाया गया है जिससे रिचार्ज करने वाले यूजर्स को तगड़ा बेनिफिट मिलेगा. रिलायंस जिओ ने 899 रुपये और 3,599 रुपये के दो प्रीपेड प्लान को दिवाली धमाका ऑफर्स में जोड़ा है.
क्या है ऑफर?
कंपनी के अनुसार, जियो ने खास दिवाली धमाका ऑफर से लाभ उठाने की अवधि भी तय की है. उसके बाद रिचार्ज करने पर ग्राहक को कोई ऑफर नहीं मिलेगा. जियो के अनुसार, ग्राहक 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच रिचार्ज कर इस खास प्लान का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि दिवाली ऑफर के तहत जियो अपने ग्राहकों को रिचार्ज कराने पर 3,350 रुपये के वाउचर को मुफ्त में दे रहा है. आइए आपको जियो के स्पेशल दिवाली धमाका प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कहां खर्च करें वाउचर?
सबसे पहले इस रिचार्ज पर मिलने वाले फ्री वाउचर की. रिलायंस जिओ के 899 रुपये और 3,599 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को EaseMyTrip, Ajio और Swiggy जैसे ब्रांड के 3,350 रुपये का वाउचर फ्री में मिलेगा. वाउचर का इस्तेमाल ग्राहक इन प्लेटफॉर्म पर जाकर कर सकता है.
जियो धमाका का 899 रुपये का प्लान
अब बात जियो के स्पेशल दिवाली धमाका प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की. जियो के नए 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ ग्राहकों को रोजाना 2GB का हाई स्पीड डाटा मिलेगा साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी यानी अवधि 90 दिन होगी. इस दौरान मिले इंटरनेट को देखा जाए तो जियो अपने ग्राहकों को कुल 180GB डाटा ऑफर कर रहा है. इसके अलावा यूजर को नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे.
जियो धमाका का 3,599 रुपये का प्लान
दिवाली धमाका के तहत जियो का दूसरा प्लान 3,599 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 365 दिन होगी साथ ही इसमें यूजर को हर दिन 2.5 GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर में शामिल हैं. इस दौरान यूजर को तकरीबन 912.5 GB डाटा ऑफर किया जाएगा.
Latest Stories

Windows 10 सपोर्ट खत्म होने पर माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मचा बवाल, 40 करोड़ कंप्यूटर पर संकट

Chat GPT-Gemini को टक्कर देगा Blinkit; लॉन्च किया Blinkit-AI; जानें क्या है इसकी खासियत

गूगल रिव्यू के नाम पर बढ़ रही ठगी, जानिए अपना रहे कौन सा तरीका, कैसे बचें और ठगी होने के बाद क्या करें
