Threads के लिए Meta लेकर आया नया फीचर, अब पोस्ट होंगी Ghost; 24 घंटे बाद गायब!

Meta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads में “Ghost Posts” नाम का नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स ऐसी पोस्ट कर सकते हैं जो 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगी. यह फीचर Instagram Stories या WhatsApp Status की तरह काम करता है.

थ्रेड्स 'घोस्ट पोस्ट' फीचर Image Credit: @Canva/Money9live

Meta Threads Ghost Posts Feature: सोशल मीडिया दिग्गज Meta ने अपने प्लेटफॉर्म Threads में एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है “Ghost Posts”. इस फीचर के जरिए अब यूजर्स ऐसी पोस्ट कर सकेंगे जो 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगी. यह फीचर बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे Instagram Stories या WhatsApp Status, जो एक दिन बाद अपने आप हट जाते हैं.

Meta का कहना है कि इस फीचर का मकसद यूजर्स को एक ऐसा ऑप्शन देना है, जहां वे बिना किसी झिझक के अपने विचार या अपडेट शेयर कर सकें, क्योंकि ये पोस्ट स्थायी नहीं रहेंगी. Threads पहले से ही एक ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर जाना जा रहा है जो ज्यादा रियल, ऑथेंटिक और कम्युनिकेशन फोकस्ड एक्सपीरिएंस देता है. अब Ghost Posts फीचर ने इस एक्सपीरिएंस को और दिलचस्प बना दिया है.

क्या है “Ghost Posts” और कैसे करेगा काम?

Ghost Posts फीचर में, जब यूजर कोई नया पोस्ट बनाता है, तो उसे बस Ghost आइकन पर टैप करना होता है. ऐसा करते ही उस पोस्ट के साथ ग्रे डॉटेड बबल दिखाई देता है जो इस बात का साइन है कि यह पोस्ट “Ghost Mode” में है. जब यूजर इसे पब्लिश करता है, तो यह पोस्ट 24 घंटे तक फॉलोअर्स के फीड में दिखती है और उसके बाद अपने आप गायब हो जाती है. हालांकि, यह पोस्ट यूजर के लिए पूरी तरह डिलीट नहीं होती. यह थ्रेड्स ऐप के आर्काइव सेक्शन में सेव रहती है, ताकि यूजर बाद में इसे देख सके या जरूरत पड़ने पर दोबारा शेयर कर सके.

लाइक्स और रिप्लाई रहेंगे प्राइवेट

Ghost Posts पर मिलने वाले लाइक्स और कमेंट्स पब्लिकली नहीं दिखेंगे. सिर्फ वही व्यक्ति जिसने पोस्ट की है, वह देख पाएगा कि किसने लाइक या रिप्लाई किया. रिप्लाई सीधे यूजर के इनबॉक्स में डायरेक्ट मैसेज के रूप में पहुंचेंगे. अगर कोई ऐसा यूजर रिप्लाई करता है जिसे आप फॉलो नहीं करते, तो उसका मैसेज Message Requests में जाएगा. Meta का कहना है कि इस प्राइवेसी फीचर की मदद से यूजर्स बिना किसी झिझक या डर के अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, क्योंकि उनकी पोस्ट न तो हमेशा के लिए रहती है और न ही उनके इंगेजमेंट पब्लिकली दिखाई देते हैं.

क्रिएटर्स और ब्रांड्स के लिए फायदे

Ghost Posts फीचर सिर्फ आम यूजर्स के लिए नहीं बल्कि क्रिएटर्स और ब्रांड्स के लिए भी एक फायदेमंद टूल साबित हो सकता है. इसका इस्तेमाल क्रिएटर्स इवेंट प्रमोशन, पोल्स, सीमित समय की घोषणाओं या किसी नए आइडिया की टेस्टिंग के लिए कर सकते हैं. कंपनियां इसका इस्तेमाल शॉर्ट-टर्म कैंपेन या फ्लैश अपडेट्स देने के लिए भी कर सकती हैं. यह फीचर ब्रांड्स को अपने ऑडियंस के साथ अधिक व्यक्तिगत और अस्थायी तरीके से जुड़ने का मौका देता है जिससे ऑडियंस इंगेजमेंट नैचुरल और रियल लगे.

Meta का उद्देश्य और Threads की लोकप्रियता

Meta के मुताबिक, Ghost Posts का मकसद Threads को एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना है जो ऑथेंटिसिटी और कल्चर पर फोकस करता है. Threads के अब 400 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स हैं और Meta लगातार ऐसे फीचर्स ला रहा है जो यूजर्स को एक अलग और सहज सोशल मीडिया अनुभव दें. Ghost Posts के जरिए अब यूजर्स को ऐसा विकल्प मिला है जिसमें वे अपने विचार तुरंत ही साझा कर सकते हैं बिना इस डर के कि वे हमेशा के लिए पब्लिक रहेंगे. साथ ही, Meta ने यह भी बताया कि यूजर अपनी इन Ghost Posts को बाद में सेटिंग्स में जाकर निजी रूप से एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एक साल के लिए फ्री होगा ChatGPT Go, OpenAI की बड़ी तैयारी; जानें- बिना पैसा दिए कब से कर सकेंगे इस्तेमाल