एक साल के लिए फ्री होगा ChatGPT Go, OpenAI की बड़ी तैयारी; जानें- बिना पैसा दिए कब से कर सकेंगे इस्तेमाल

ChatGPT Go: भारत चैटजीपीटी के लिए ग्लोबल लेवल पर दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. हालांकि, यह कदम परप्लेक्सिटी और गूगल की समान रणनीतियों की तरह ही है, उनका भी प्लान यूजर्स को आकर्षित करने के लिए प्रीमियम एआई सुविधाओं तक फ्री एक्सेस प्रदान करने का था.

फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे चैटजीपीटी गो. Image Credit: Getty image

ChatGPT Go: चैटजीपीटी भारतीय यूजर्स को साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन देने की तरफ बढ़ रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपने भारतीय यूजर बेस का विस्तार करने के लिए, ओपनएआई 4 नवंबर से भारतीय यूजर्स के लिए अपने एआई मॉडल चैटजीपीटी गो तक मुफ्त एक्सेस ऑफर करेगा. भारत चैटजीपीटी के लिए ग्लोबल लेवल पर दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. हालांकि, यह कदम Perplexity और गूगल की समान रणनीतियों की तरह ही है, उनका भी प्लान यूजर्स को आकर्षित करने के लिए प्रीमियम एआई सुविधाओं तक फ्री एक्सेस प्रदान करने का था.

पर्प्लेक्सिटी

Perplexity ने एयरटेल के साथ साझेदारी के जरिए अपने प्रीमियम प्लान तक फ्री एक्सेस ऑफर की है. जबकि गूगल ने छात्रों के लिए 19,500 रुपये की अपनी एआई प्रो मेंबरशिफ एक साल के लिए मुफ्त कर दी. अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया चैटजीपीटी गो, भारतीय यूजर्स के लिए किफायती टियर पेश किया गया, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह है.

क्यों मिलेगी फ्री में सुविधा?

चैटजीपीटी के वाइस चेयरमैन और प्रमुख निक टर्ली ने एक बयान में कहा, ‘कुछ महीने पहले भारत में चैटजीपीटी गो के लॉन्च के बाद से, यूजर्स की ओर से इसे अपनाने और इसकी रचनात्मकता ने हमें प्रेरित किया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में हमारे पहले डेवडे एक्सचेंज इवेंट से पहले, हम चैटजीपीटी गो को एक साल के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि भारतभर में अधिक से अधिक लोग एडवांस्ड एआई तक पहुंच सकें.

फ्री सब्सक्रिप्शन में क्या-क्या मिलेगा?

फ्री एक्सेस में मैसेज लिमिट में इजाफा, रोजाना फोटो क्रिएशन में बढ़ोतरी और अधिक पर्सनल रिस्पॉन्स के लिए लंबी मेमोरी शामिल होगी. OpenAI ने कहा कि ChatGPT Go के लॉन्च के बाद से, भारत में सब्सक्रिप्शन ChatGPT मेंबरशिप दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है. साथ ही, यह भी बताया कि Go योजना अब दुनिया भर के लगभग 90 मार्केट तक विस्तारित हो गई है.

ओपनएआई के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में कहा कि भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और सबसे तेजी से बढ़ने वाला भी.

यह भी पढ़ें: टाटा ट्रस्ट्स से मेहली मिस्त्री बाहर! तीन ट्रस्टियों ने फिर से नियुक्ति के खिलाफ की वोटिंग: रिपोर्ट