नो नेटवर्क, नो प्रॉब्लम! नहीं रुकेगा डाटा और कॉल, सभी 4जी टेलीकॉम ऑपरेटर को करना होगा ये काम
4जी नेटवर्क लगभग पूरे देश में फैल चुका है. लेकिन अक्सर लोगों को 'नो नेटवर्क' की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है. लेकिन, सरकार ने अब ऐसा इंतजाम कर दिया है कि आपके पास किसी भी कंपनी का सिम कार्ड हो, आपको 4जी कॉलिंग में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी, चाहे आपके ऑपरेटर का नेटवर्क वहां हो या नहीं.

केंद्र सरकार के टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने देश में इंट्रा सर्कल रोमिंग (ICR) की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के तहत अब सभी टेलीकॉम कंपनियों को कॉलिंग के लिए अपना 4जी इन्फ्रास्ट्रक्चर आपस में शेयर करना होगा. इसका मतलब है कि आपके पास भले ही किसी भी कंपनी का सिमकार्ड हो, आप अपने इलाके में मौजूद किसी भी 4जी नेटवर्क के जरिये कॉल कर पाएंगे. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन टावरों तक सीमित होगी, जिन्हें कंपनियों ने सरकारी मदद से तैयार किया है.
पूरे देश में दूरसंचार पहुंच, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. इनमें संचार साथी मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम) 2.0 और डीबीएन वित्तपोषित 4जी मोबाइल साइटों पर इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा की शुरुआत शामिल है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 17 जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान इन सभी पहलों का शुभारंभ किया.
क्या है इंट्रा सर्किल रोमिंग
दूरसंचार विभाग ने देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की है. इसके तहत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSP) को 4जी कॉलिंग के लिए अपने टावर आपस में शेयर करने होंगे. कंपनियों को यह सुविधा असल में उन टावरों पर देनी होगी, जहां उन्होंने अपने टावर सरकार की डिजिटल भारत निधि (DBN) की मदद से तैयार किए हैं.
क्या है डिजिटल भारत निधि
डिजिटल भारत निधि (DBN) को पहले यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के नाम से जाना जाता था. इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से TSP को मोबाइल टावर प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक मदद दी गई. खासतौर पर ग्रामीण, पहाड़ी और दूर-दराज के क्षेत्रों में मोबाइल नेटकर्व की पहुंच बढ़ाने के लिए यह पहल की गई. हालांकि, इस पहल के तहत अब तक सभी कंपनियों के ग्राहकों को नेटवर्क का लाभ नहीं मिल रहा था. इसका लाभ सभी यूजर को मिले इसके लिए डीबीएन वित्तपोषित 4G मोबाइल साइटों पर इंट्रा सर्किल रोमिंग (आईसीआर) की शुरुआत की गई है.
किन कंपनियों के यूजर को फायदा
PIB की एक रिपोर्ट के मुताबिक डीबीएन के तहत बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस को एक-दूसरे के टावर का लाभ परस्पर ग्राहकों को देना होगा. देशभर में करीब 27,836 ऐसी साइट्स हैं, जहां ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी. इससे खासतौर पर 35,400 से ज्यादा ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में निर्बाध 4जी कनेक्टिविटी मिलेगी.
यह भी पढ़ें : अंग्रेजों ने भारत को कैसे चूसा, जानें कितनी दौलत लूटी; 78 साल बाद खुलासा
Latest Stories

OnePlus 13T vs OnePlus 13: OnePlus के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में क्या कुछ है नया

Realme 14T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार बजट फोन, जानें कीमत

1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की होगी जरूरत
