Oppo Find X8 सीरीज हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत
Oppo ने बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो लॉन्च की है. यह सीरीज हाई-एंड स्मार्टफोन की श्रेणी में आती है. इसे एप्पल, सैमसंग और गूगल जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है.

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए धमाकेदार खबर है. ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो लॉन्च की है. यह सीरीज हाई-एंड स्मार्टफोन की श्रेणी में आती है और इसे एप्पल, सैमसंग और गूगल जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इन स्मार्टफोन्स में एडवांस कैमरा फीचर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेष ध्यान दिया गया है.
फाइंड एक्स8 प्रो की कीमत 99,999 रुपये है. जबकि फाइंड एक्स8 की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होगी. ये दोनों ही फोन 3 दिसंबर से मार्केट में ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
क्या है इसकी खासियत?
कैमरा फीचर्स
क्वाड-कैमरा सेटअप
50MP LYT808 प्राइमरी सेंसर
50MP 3X टेलीफोटो लेंस
50MP 6X पेरिस्कोप लेंस
120° अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस
साथ ही लाइटनिंग स्नैप जैसे AI फीचर्स हैं, जो तेज गति वाले पलों को बिना किसी देरी के कैप्चर करता है.
डिजाइन और बिल्ड
IP68/IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस.
पतली और क्वाड-कर्व्ड ग्लास बॉडी.
इसका वजन मात्र 215 ग्राम और मोटाई 8.24 मिमी, जो इसे स्टाइलिश और हल्का बनाती है.
बैटरी और चार्जिंग
फाइंड एक्स8 प्रो में 5,910mAh सिलिकॉन कार्बाइड बैटरी है. वहीं फाइंड एक्स8 में 5,630mAh बैटरी है. दोनों ही मॉडल दोनों ही मॉडल 80W वायर्ड SUPERVOOC चार्जिंग और 50W वायरलेस AIRVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे तेज पावर-अप सुनिश्चित होता है.
गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए है बेहतरीन
यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं या हेवी टास्क करना पसंद करते हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एकदम सही है. इसमें ऐसे फीचर्स हैं जो भारी काम को भी बेहद आसानी से संभाल सकते हैं.
ओप्पो ने इस लॉन्च के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश की है. फाइंड एक्स8 सीरीज 3 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. प्री-बुकिंग के तहत ओप्पो मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष ऑफर्स पेश कर रहा है, जिसमें विस्तारित वारंटी और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.
Latest Stories

20000 रुपये में मिल रहे हैं 256GB स्टोरेज वाले दमदार 5G स्मार्टफोन, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो

Blinkit-Zepto समेत क्विक कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ छिड़ा महासंग्राम, इस तारीख को CAIT करेगा सम्मेलन

डेटिंग ऐप पर हो रही ठगी के इस नए तरीके से रहें सावधान, निवेश के नाम पर हो सकते हैं ठगे
