अगले हफ्ते लॉन्‍च होंगे Vivo, Realme, Oppo, iQOO के दमदार फोन, जान लें फीचर्स

अगले सप्ताह कई फोन लॉन्च होने वाले हैं. इसमें Realme, Vivo, Oppo, iQOO के दमदार फोन सहित कई ब्रांडों के मिड-रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं.Realme GT 7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा. वहीं Vivo Y300 की लॉन्चिंग 21 नवंबर को होगी.

लॉन्च होने वाले हैं 4 दमदार फोन Image Credit: www.realme.com

आखिरकार 2024 अपने समाप्ति की ओर है, और अब इसमें गिनती के कुछ दिन ही बचे हैं. लेकिन इस खत्म होते साल में ऐसा नहीं है कि फोन लॉन्च होने का सिलसिला थम जाएगा. अगले सप्ताह कई फोन लॉन्च होने वाले हैं. इसमें Realme, Vivo सहित कई ब्रांडों के मिड-रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं. तो चलिए, एक नजर डालते हैं आने वाले सप्ताह में लॉन्च होने वाले फोन पर.

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले होगा. इस फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा, 6500mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय वेरिएंट में थोड़ी छोटी 5800mAh की बैटरी होगी. Realme GT 7 Pro के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, और आप इसे Amazon पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. यह फोन 26 नवंबर को लॉन्च होगा.

Vivo Y300

Vivo Y300 की लॉन्चिंग 21 नवंबर को होगी. इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है. इस फोन में 128GB स्टोरेज, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले हो सकता है. Vivo Y300 की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच होने की संभावना है, और यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा. जिसमें टाइटेनियम सिल्वर,फैंटम पर्पल और एमराल्ड ग्रीन शामिल है.

Oppo Find X8

Oppo Find X8 21 नवंबर को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होगा. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट वाला एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. इसमें 6.59 इंच का AMOLED पैनल होगा, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी. इसके अलावा, इसमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज होगी.

iQOO Neo 10 5G

अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन में iQOO Neo 10 5G का नाम भी शामिल है. यह फोन 29 नवंबर को लॉन्च होगा. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट होगा और इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होने की उम्मीद है. इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Latest Stories

फर्जी चालान के नाम पर धोखाधड़ी, ठगी के लिए साइबर चोर अपनाते हैं ये तरीके, ऐसे रहें सेफ

पुराना Gmail यूजरनेम बना सिरदर्द? 2026 में Google दे रहा है बदलने का मौका! जानें कब से मिलेगी सुविधा

New Year सेल में न हो जाएं साइबर ठगी का शिकार, असली और नकली वेबसाइट की करें पहचान, ऐसे रहें सेफ

बेंगलुरु कस्टम्स की बड़ी ई-नीलामी, एक साथ बिकेंगे 175 iPhone, 21 Apple Watch समेत 227 जब्त गैजेट्स, ऐसे लगा सकते हैं बिड

फर्जी मेडिकल जांच और दवाई के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, बुजुर्गों को बना रहे निशाना; जानें कैसे रहें सेफ

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट रहें, इन गलतियों से मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट, इन जगहों पर यूज करना पड़ेगा भारी