WhatsApp जल्द लाएगा नया फीचर, अब सभी यूजर लगा सकेंगे Facebook और LinkedIn की तरह कवर फोटो
WhatsApp का यह कदम प्लेटफॉर्म को और पर्सनल और विजुअली अपीलिंग बनाने की दिशा में बड़ा अपडेट माना जा रहा है. यह बदलाव उन यूजर्स को खासा पसंद आ सकता है जो अपने प्रोफाइल को सोशल नेटवर्किंग स्टाइल में सजाना चाहते हैं.
Meta के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब अपने यूजर्स को प्रोफाइल को और ज्यादा पर्सनलाइज करने की सुविधा देने जा रहा है. अब तक कवर फोटो फीचर सिर्फ WhatsApp Business अकाउंट्स तक सीमित था, लेकिन अब कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए जारी करने की तैयारी में है.
फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स अपनी प्रोफाइल में कवर फोटो जोड़ सकेंगे. यह इमेज प्रोफाइल सेटिंग्स से अपलोड की जा सकेगी और यूजर की प्रोफाइल के शीर्ष भाग में दिखाई देगी. इसका डिजाइन कुछ हद तक Facebook और LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरह होगा.
मिलेगा नया प्राइवेसी कंट्रोल
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp इस फीचर के साथ एक नया प्राइवेसी सेटिंग ऑप्शन भी ला सकता है, जिससे यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो कौन देख सकेगा. इसके तहत तीन विकल्प मिलेंगे. इनमें- कवर फोटो सभी WhatsApp यूजर्स को दिखाई देगी, भले ही वे कॉन्टैक्ट लिस्ट में न हों, सिर्फ सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स ही कवर फोटो देख सकेंगे और तीसरा
कवर फोटो किसी को भी दिखाई नहीं देगी.
इसे भी पढ़ें- Reliance-Google की मेगा AI डील, Jio यूजर्स को 1.5 साल तक फ्री में मिलेगा ₹35000 का Gemini 2.5 Pro
फिलहाल बीटा वर्जन में है यह फीचर
यह फीचर फिलहाल WhatsApp beta 2.25.32.2 वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज पर है। यह Google Play Beta Programme के जरिए सीमित टेस्टर्स को रोलआउट किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए भी विजिबल या एक्सेसिबल नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यानी भविष्य में सिर्फ WhatsApp Business यूजर्स ही नहीं, बल्कि सामान्य यूजर्स भी अपने प्रोफाइल को कवर फोटो से कस्टमाइज कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- NIA अफसर बता ठगों ने बनाया रिटायर्ड बैंकर को शिकार, 3 दिन तक वीडियो कॉल पर रख लूटे 50 लाख रुपये