अब हर चैट का स्टोरेज कंट्रोल होगा आपके हाथ में! WhatsApp ला रहा है नया “Manage Storage” फीचर

WhatsApp जल्द ही एक नया “Manage Storage” फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स हर चैट की स्टोरेज डिटेल्स देख और मैनेज कर सकेंगे. इस फीचर के जरिए आप किसी भी चैट में भेजी गई बड़ी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स को आसानी से पहचानकर डिलीट कर पाएंगे.

WhatsApp का नया फीचर Image Credit: @Money9live

WhatsApp Manage Storage Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और काम का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. अब आप किसी एक चैट में कितना डेटा इस्तेमाल हो रहा है, इसे आसानी से देख और मैनेज कर सकेंगे. WABetaInfo की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने नए बीटा अपडेट में एक “Manage Storage” नाम का फीचर टेस्ट कर रहा है, जो हर चैट के Chat Info Screen में सीधे दिखेगा. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स किसी खास चैट में शेयर हुई बड़ी फाइलें, फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स को आसानी से पहचान सकेंगे और उन्हें डिलीट कर पाएंगे. इससे फोन की स्टोरेज को मैनेज करना पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट हो जाएगा.

अभी कैसे मैनेज होती है WhatsApp स्टोरेज?

वर्तमान में WhatsApp पर स्टोरेज मैनेज करने का विकल्प सेटिंग्स फिर स्टोरेज एंड डाटा उसके बाद मैनेज स्टोरेज के तहत मौजूद है. यहां यूजर सभी चैट्स का कुल डेटा देख सकते हैं और बड़ी फाइलों को एक साथ हटाने का विकल्प मिलता है. हालांकि, इसमें यह नहीं दिखता कि कौन-सी चैट कितना स्पेस घेर रही है. हर चैट के “Media, Links and Docs” सेक्शन में फोटो या वीडियो तो दिखते हैं, लेकिन फाइल का साइज नहीं, जिससे स्टोरेज मैनेजमेंट थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

नया फीचर क्या करेगा खास?

WhatsApp का नया “Manage Storage” फीचर इस कमी को दूर करेगा. यह विकल्प हर चैट की जानकारी पेज (Chat Info) में मिलेगा, जहां यूजर्स को साफ-साफ दिखेगा कि उस चैट ने कितनी स्टोरेज ली है. इस नए सेक्शन में सभी शेयर की गई मीडिया फाइलें जैसे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स एक ग्रिड व्यू में दिखेंगी और फाइल साइज के हिसाब से सॉर्ट भी की जा सकेगी. यूजर चाहें तो उन्हें “Newest”, “Oldest”, या “Largest” जैसे फिल्टर से व्यवस्थित कर पाएंगे. इससे किसी चैट में बेकार पड़े बड़े वीडियो या फोटो को तुरंत ढूंढकर हटाना आसान हो जाएगा, जिससे फोन की स्टोरेज फुल होने की दिक्कत कम होगी.

कब मिलेगा यह फीचर?

हालांकि WhatsApp ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर एडवांस्ड बीटा टेस्टिंग स्टेज में पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है.

क्यों है यह फीचर जरूरी?

कई बार WhatsApp चैट्स में बड़े वीडियो, डॉक्यूमेंट्स या फॉरवर्डेड मीडिया के कारण फोन की मेमोरी जल्दी भर जाती है. अब हर चैट के लिए अलग-अलग स्टोरेज कंट्रोल मिलने से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से डेटा हटा या रख सकेंगे बिना जरूरी चैट्स को डिलीट किए. यह अपडेट खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी रहेगा जो ग्रुप चैट्स, ऑफिस मीडिया शेयरिंग, या फोटो-वीडियो ट्रांसफर के लिए WhatsApp का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें- Threads के लिए Meta लेकर आया नया फीचर, अब पोस्ट होंगी Ghost; 24 घंटे बाद गायब!