एलन मस्क बने इतिहास के सबसे अमीर आदमी, जानें किसको छोड़ा पीछे
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति तेजी से बढ़ रही है. अमेरिकी चुनाव के बाद इसमें सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है. हाल ही में हुए अमेरिकी चुनाव में मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खूब मेहनत की थी और उनके चुनाव अभियान में करीब 100 मिलियन डॉलर खर्च किए थे.अमेरिका में चुनाव के दिन से टेस्ला के शेयर की कीमत में 40 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
अमेरिका में हाल ही में चुनाव हुए थे, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन एक व्यक्ति जिसने इस चुनाव के बाद सबसे अधिक लाभ कमाया, वे हैं एलन मस्क. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 348 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. इसके साथ ही एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मस्क की कंपनियों के शेयरों में बड़ा उछाल आया, जिससे उनकी संपत्ति में भारी बढ़ोतरी हुई.
कितनी बढ़ी संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 23 नवंबर 2024 तक एलन मस्क की कुल संपत्ति 348 बिलियन डॉलर है. पिछले एक वर्ष में इसमें 119 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI का मूल्यांकन अब 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. अमेरिका में चुनाव के दिन से टेस्ला के शेयर की कीमत में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: QIP के जरिए 8500 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगा Zomato, शेयरहोल्डर्स से मिली मंजूरी
ट्रंप की वापसी से हुआ फायदा
एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से सबसे अधिक फायदा हुआ है. ट्रंप की नीतियां मस्क के व्यवसाय के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई हैं, विशेष रूप से ऑटोमेटिक वाहनों से जुड़े नियमों में. मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान में खुलकर समर्थन किया था और इस अभियान में 100 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्च किया. अब जब ट्रंप की वापसी हो रही है तो ट्रंप ने मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ की जिम्मेदारी सौंपी है.
किसे छोड़ा पीछे
इतिहास में अब तक का सबसे अमीर आदमी मनसा मूसा को माना जाता था, जिनकी संपत्ति भी लगभग इतनी ही बताई जाती है. मनसा मूसा, पश्चिमी अफ्रीका के साम्राज्य के नवें सुल्तान थे. उनका जन्म 1280 ईस्वी के आसपास कीता राजवंश में हुआ था. महज 32 वर्ष की उम्र में, 1312 ईस्वी में वे राजा बने थे.
Latest Stories
UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी
UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका
