नई कार खरीदें, रेंट पर लें या बुक करें कैब, क्‍या पड़ेगा सबसे सस्‍ता? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

आजकल अमूमन लोग कार का इस्‍तेमाल करते हैं, यह उनकी जरूरत का एक अहम हिस्‍सा है, लेकिन बढ़ती महंगाई और दूसरे कारणों के चलते यह सवाल उठता है कि क्‍या नई कार खरीदना चाहिए या इसकी जगह दूसरे विकल्‍पों को अपनाना ज्‍यादा फायदेमंद होगा. यहां जानें पूरी गणित.

कार खरीदना, रेंट पर लेना या कैब करना क्‍या पड़ेगा सस्‍ता, समझें Image Credit: freepik

मॉर्डन जमाने में कार अब लग्‍जरी के लिए नहीं बल्कि जरूरतों के तौर पर इस्‍तेमाल होती है. कोरोना काल के बाद से देश में 4 व्‍हीलर लेने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. मगर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और आने-जाने के लिए मिलने वाली कैब समेत दूसरी सुविधाओं को देखते हुए यह सवाल उठता है कि क्‍या वाकई नई कार लेना समझदारी है. क्‍या नई कार खरीदना सस्‍ता पड़ेगा या इसे रेंट पर लें या कैब फैसिलिटी का फायदा उठाए. आपकी इसी उलझन को दूर करने के लिए कंटेट क्रिएटर और स्‍पीकर प्रियांक आहूजा ने अपने लिंकडिन पर एक पोस्‍ट शेयर की है, जिसमें उन्‍होंने सबका पूरा कैलकुलेशन समझाया है. तो क्‍या है ये गणित आइए समझते हैं.

कार खरीदने की गणित

मान लीजिए कार की लागत: ₹10,00,000
लोन अवधि: 9% ब्याज पर 5 वर्ष के लिए
मासिक EMI: ₹20,807
मेंनटेनेंस: ₹3,000 प्रति माह
ईंधन: ₹5,000 प्रति माह
बीमा: ₹20,000 प्रति वर्ष
रोड टैक्स: कार की लागत का 6% = ₹60,000

5 साल के लिए कुल कितना आएगा खर्चा?

EMI: ₹12,48,420
मेंनटेनेंस: ₹1,80,000
ईंधन: ₹3,00,000
बीमा: ₹1,00,000
रोड टैक्स: ₹60,000
कुल खर्चा = ₹18,88,420
मासिक औसत: ₹31,474

कार किराए पर लेने पर क्‍या होगा?

किराया लागत: ₹25,000 प्रति माह (रखरखाव और बीमा शामिल)
ईंधन: ₹5,000 प्रति माह

5 वर्षों के लिए कुल लागत कितनी आएगी?

किराया: ₹15,00,000
ईंधन: ₹3,00,000
कुल खर्चा = ₹18,00,000
मासिक औसत: ₹30,000

कैब का उपयोग करने पर क्‍या होगा?

मान लीजिए रोजाना का सफर है : 20 किमी
प्रति किमी लागत: ₹20
मासिक: 20 किमी प्रति दिन × 30 दिन × ₹20 = ₹12,000

5 वर्षों के लिए कुल लागत

₹12,000 × 60 महीने = ₹7,20,000
मासिक औसत: ₹12,000

यह भी पढ़ें: Mamata vs DAM vs Transrail: ममता का धमाका, किस IPO ने कितना दिया रिटर्न, निवेशकों को न्यू ईयर गिफ्ट

क्‍या रहेगा बेस्‍ट ऑप्‍शन?

प्रियांक आहूजा के मुताबिक कार खरीदने, किराए पर लेने या कैब का उपयोग करने का निर्णय अक्सर आपकी जीवनशैली, यात्रा की ज़रूरतों और वित्‍तीय स्थिति पर निर्भर करता है. अगर आप में से कोई अक्सर ड्राइव करते हैं, सुविधा को महत्व देते हैं या कार को लंबे समय तक रखने की योजना है तो ऐसे लोगों के लिए कार खरीदना बेहतर विकल्‍प है, वहीं जो लोग कभी-कदार लंबी यात्राओं के लिए जाते हैं या ट्रैवल में दूसरे विकल्‍पों को भी तरजीह दे सकते हैं तो ऐसे लोगों के लिए किराये पर गाड़ी लेने से भी काम चल सकता है. वहीं जिनका रोजाना आना-जाना कम है वो अपने दैनिक यात्रा की ज़रूरतों को समझते हुए और पैसे बचाने के लिए कैब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.