स्मार्ट कार की चाबी खोने या खराब होने पर क्या करें? शोरूम vs लोकल मार्केट; कौन है बेहतर; जानें फायदे और नुकसान
अगर आपकी कार की स्मार्ट की या रिमोट चाबी खो गई है या काम नहीं कर रही, तो आपके पास दो विकल्प हैं. या तो आप शोरूम से नई चाबी बनवाएं या लोकल की-मेकर से. जानिए दोनों विकल्पों के फायदे और नुकसान, जैसे कीमत, वॉरंटी, समय और सेफ्टी. समझें लोकल मार्केट में चाबी को कैसे कोड किया जाता है, और कौन-सा विकल्प आपके लिए सही है.

शोरूम बनाम लोकल की मेकर
Image Credit: AI/canva
Smart Car Key: अगर आपकी कार की स्मार्ट की या फ्लिप की खो जाए, टूट जाए या वह काम करना बंद कर दे, तो आपके पास दो विकल्प होते हैं. आप या तो कार कंपनी के अधिकृत शोरूम से नई चाबी बनवाएंगे या फिर लोकल मार्केट में मौजूद की-कोडर या चाबी बनाने वाले कारीगरों की मदद लेंगे. दोनों ही विकल्पों के अपने फायदे और नुकसान हैं. आइए विस्तार से समझते हैं कि कौन-सा विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकता है.
कार डीलर (शोरूम) से डुप्लीकेट रिमोट की बनवाना
फायदे
- ओरिजिनल कंपनी का चिप/रिमोट मिलता है: शोरूम से बनवाई गई चाबी कार के साथ पूरी तरह कंपेटिबल होती है.
- 100 फीसदी सुरक्षित प्रोग्रामिंग: चाबी को कार के सिस्टम के साथ सही तरीके से सिंक किया जाता है, जिससे सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होता.
- वॉरंटी मिलती है: अगर चाबी में कोई दिक्कत आती है, तो आप इसे मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं.
नुकसान
- बहुत महंगा: शोरूम पर चाबी बनवाने का खर्च 5,000 से 20,000 रुपये या उससे भी अधिक हो सकता है.
- समय अधिक लगता है: नई चाबी बनने में 3 से 7 दिन तक का समय लग सकता है.
- पुराने मॉडल्स में सर्विस उपलब्ध नहीं: अगर आपकी कार पुरानी है, तो कंपनी उसकी चाबी बनाने से मना कर सकती है.
लोकल की-मेकर से चाबी बनवाना
फायदे
- कम खर्च में काम: लोकल मार्केट में 1,000 से 4,000 रुपये तक में नई रिमोट की और कोडिंग हो जाती है.
- जल्दी उपलब्धता: चाबी तुरंत या अधिकतम 1 दिन में तैयार हो जाती है.
- पुराने मॉडल्स की चाबी भी बन जाती है: अगर शोरूम ने सपोर्ट बंद कर दिया है, तो भी लोकल की-मेकर आपकी चाबी बना देगा.
नुकसान
- सुरक्षा का जोखिम: अगर की-कोडर अनुभवी नहीं है, तो गाड़ी का इम्मोबिलाइजर सिस्टम खराब हो सकता है.
- वॉरंटी नहीं मिलती: अधिकतर लोकल की-मेकर्स वॉरंटी नहीं देते, इसलिए अगर चाबी काम न करे तो दोबारा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
लोकल मार्केट में चाबी की कोडिंग कैसे होती है?
- ECU या OBD पोर्ट स्कैन करना: कार के कंप्यूटर सिस्टम को स्कैनर से पढ़ा जाता है.
- ट्रांसपोंडर चिप सिंक्रोनाइज करना: चाबी में लगी चिप को कार के साथ मैच किया जाता है.
- पुराने कोड को डिलीट करना: कुछ मॉडल्स में पुराने की-कोड को हटाकर नया कोड डाला जाता है.
- की-कटर मशीन से ब्लेड तैयार करना: चाबी का फिजिकल ब्लेड कट किया जाता है.
यह भी पढ़ें: भारत-ब्रिटेन के बीच हुई ऐतिहासिक ट्रेड डील, व्यापार में हर साल 34 अरब डॉलर की होगी बढ़ोतरी; 3 फीसदी होगा औसत टैरिफ
किस विकल्प को चुनें
- अगर आपकी कार नई है और वॉरंटी चल रही है, तो शोरूम से चाबी बनवाना बेहतर है.
- अगर कार पुरानी है (3+ साल) और वॉरंटी खत्म हो चुकी है, तो लोकल की-मेकर से बनवाना समझदारी हो सकता है.
Latest Stories

Nissan Magnite को ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाटा और हुंडई को देती है टक्कर

1980 के नॉस्टैल्जिया के साथ वापस आ रही Kinetic, 28 जुलाई को लॉन्च होगी नई EV DX स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स

CNG से पेट्रोल पर खुद शिफ्ट हो रही है गाड़ी? जानें क्या है बड़ी वजह; ऐसे कर सकते हैं समाधान
