चेक इंजन लाइट जलने के ये हैं प्रमुख कारण, इग्नोर करने पर हो सकता है बड़ा नुकसान; भूल कर भी न करें गलती

कार के डैशबोर्ड पर ‘Check Engine’ लाइट जलना किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. इसे इग्नोर करने पर भारी मरम्मत खर्च और इंजन डैमेज का जोखिम बढ़ जाता है. Check Engine लाइट अक्सर O2 Sensor खराब होने, Catalytic Converter फेलियर, Spark Plug डैमेज, MAF Sensor समस्या की खराबी के कारण जलती है. समय पर जांच और सेंसर की सफाई से आप अनावश्यक खर्च से बच सकते हैं.

चेक इंजन लाइट Image Credit: ai generated

Check Engine light reasons: अगर आपकी कार के डैशबोर्ड पर ‘Check Engine’ की चेतावनी वाली लाइट जलती है, तो उसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह छोटी सी लाइट आपके वाहन की सेहत के प्रति एक गंभीर संकेत हो सकती है, जिसे नजरअंदाज करने पर भारी मरम्मत लागत और सुरक्षा जोखिम हो सकता है. यह लाइट किसी बड़ी मैकेनिकल समस्या की पहली चेतावनी हो सकती है. इसे इग्नोर करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि Check Engine लाइट जलने के प्रमुख कारण क्या हैं.

Check Engine लाइट जलने के प्रमुख कारण

एक्सपर्ट के अनुसार, इस चेतावनी के जलने के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

क्या करें जब जले Check Engine की लाइट

सबसे पहले कार को किसी अधिकृत सर्विस सेंटर या किसी विश्वसनीय मैकेनिक के पास ले जाएं और वाहन का Computer Diagnostic Scan करवाएं. इस स्कैन से यह पता चल जाता है कि समस्या का सही स्रोत क्या है, जिससे अनावश्यक खर्च और समय बर्बाद होने से बचता है.

अगर कोई सेंसर खराब लगे, तो उसे तुरंत बदलने के बजाय एक बार अच्छी तरह साफ करवाने पर जरूर विचार करें. नब्बे फीसदी मामलों में सेंसर साफ होने के बाद ठीक से काम करने लगता है, जिससे आप एक नया पार्ट खरीदने के खर्च से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NSE कंपनियों में FPI निवेश 15 साल के निचले स्तर पर, लेकिन फाइनेंशियल्स समेत इन 3 सेक्टर्स में जोरदार खरीद