Classic 650 vs Bullet 650: RE की नई 650cc जोड़ी, कीमत से लेकर फीचर्स तक… जानें कौन सी बाइक बजट-स्टाइल में फिट

Royal Enfield ने दो नई रेट्रो बाइक्स पेश की हैं. पहला Classic 650 और दुसरा Bullet 650 है. दोनों बाइक्स एक ही इंजन, फ्रेम और कई मैकेनिकल पार्ट शेयर करती हैं, लेकिन इनके डिजाइन, फील और रोड प्रेजेन्स में स्पष्ट अंतर है. Classic 650 एक सॉफ्ट, प्रीमियम और क्लासिक लुक लेकर आती है, जबकि Bullet 650 वही पुरानी, दमदार और असली Bullet वाली पहचान को आगे बढ़ाती है.

Classic 650 vs Bullet 650 Image Credit: Money 9 Live

Royal Enfield Classic 650 vs Bullet 650: Royal Enfield की 650cc ट्विन इंजन वाली बाइक्स पहले ही Interceptor और Continental GT की वजह से काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं. अब कंपनी ने इसी प्लेटफॉर्म पर दो नई रेट्रो बाइक्स पेश की हैं. पहला Classic 650 और दुसरा Bullet 650 है. दोनों बाइक्स एक ही इंजन, फ्रेम और कई मैकेनिकल पार्ट शेयर करती हैं, लेकिन इनके डिजाइन, फील और रोड प्रेजेन्स में स्पष्ट अंतर है. Classic 650 एक सॉफ्ट, प्रीमियम और क्लासिक लुक लेकर आती है, जबकि Bullet 650 वही पुरानी, दमदार और असली Bullet वाली पहचान को आगे बढ़ाती है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों बाइक्स लगभग एक जैसी हैं. दोनों में 800 mm सीट हाइट, 243 kg वजन, 14.8 लीटर का टैंक और 154 mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. सस्पेंशन के लिए 43 mm का शोवा टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं. फ्रंट 320 mm और रियर में 300 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं. दोनों ही डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं. टायर साइज भी समान है. आगे 19 इंच और पीछे 18 इंच है. यानी राइड क्वालिटी, ऊंचाई और साइज के मामले में दोनों बाइक्स बहुत नजदीक खड़ी हैं.

फीचरClassic 650Bullet 650
व्हीलबेस1475 mm1480 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस154 mm154 mm
सीट हाइट800 mm800 mm
वजन243 kg243 kg
फ्यूल टैंक14.8 L14.8 L
फ्रंट सस्पेंशन43 mm शोवा टेलिस्कोपिक फोर्क43 mm शोवा टेलिस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनट्विन शॉकट्विन शॉक
ब्रेक्स320 mm/300 mm ABS320 mm/300 mm ABS
टायर19-इंच फ्रंट, 18-इंच रियर19-इंच फ्रंट, 18-इंच रियर

कीमत की बात करें तो Classic 650 की कीमत UK में £6,499 से शुरू होती है और भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपये है. Bullet 650 की UK में शुरुआती कीमत £6,749 है, जबकि भारत की कीमत अभी घोषित नहीं हुई है. दोनों बाइक्स Interceptor 650 से थोड़ी महंगी हैं क्योंकि इनका डिटेलिंग, फिनिश और फीचर्स ज्यादा प्रीमियम हैं.
डिजाइन और स्टाइलिंग में दोनों बाइक्स अपनी-अपनी पहचान बनाती हैं. Classic 650 में Classic 350 और 500 जैसी डिजाइन भाषा देखने को मिलती है. इसका टीयरड्रॉप टैंक, क्रोम पार्ट्स, घुमावदार फेंडर, डुअल एग्जॉस्ट और LED हेडलैंप के साथ मिलने वाला “टाइगर आई” DRL इसे एक प्रीमियम रेट्रो लुक देता है.

फीचर्स

दोनों बाइक्स में लगभग एक जैसे फीचर्स मिलते हैं:

  • LED हेडलाइट और टेललाइट
  • एनालॉग + LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ट्रिपर नेविगेशन
  • USB Type-C चार्जिंग
  • प्रीमियम रोटरी स्विच
  • डुअल-चैनल ABS

ये भी पढ़ें- ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान