सालभर से लाल निशान में चल रहा ₹43 वाला ये इंफ्रा शेयर, अब आया बड़ा टर्निंग प्वाईंट; NHAI से मिला 9270 करोड़ का ऑर्डर
IRB Infrastructure की इकाई को NHAI से 9270 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. सोमवार 17 नवंबर को IRB Infrastructure Developers Ltd. के शेयरों पर खास ध्यान रहेगा. इसकी वजह है कि कंपनी की प्राइवेट InvIT इकाई IRB Infrastructure Trust को NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट TOT-17 बंडल के नाम से जाना जाता है.
IRB Infrastructure shares: देश के हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार देने वाला एक बड़ा फैसला सामने आया है. IRB Infrastructure की इकाई को NHAI से 9270 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इसमें लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर और सुल्तानपुर शामिल हैं. इस डील के बाद IRB का पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है और कंपनी ने खुद इसे अपने लिए ‘टर्निंग पॉइंट’ बताया है. आइए इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानते है और इसका कंपनी के शेयरों पर क्या असर पड़ सकता है.
प्रोजेक्ट में क्या-क्या शामिल है?
सोमवार 17 नवंबर को IRB Infrastructure Developers Ltd. के शेयरों पर खास ध्यान रहेगा. इसकी वजह है कि कंपनी की प्राइवेट InvIT इकाई IRB Infrastructure Trust को NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट TOT-17 बंडल के नाम से जाना जाता है. यह प्रोजेक्ट कुल 366 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई के हाईवे हिस्से को शामिल करता है. इसमें मुख्य रूप से दो रास्ते आते हैं:
- लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाईवे का हिस्सा (NH-27)
- लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे का हिस्सा (NH-731)
ये दोनों हाईवे उत्तर प्रदेश के बेहद महत्वपूर्ण मार्ग हैं, जहां से रोजाना लाखों लोगों की आवाजाही होती है. खास तौर पर अयोध्या और गोरखपुर जैसे धार्मिक और महत्वपूर्ण शहरों के कारण इस मार्ग का महत्व ज्यादा है.
कंपनी क्या करेगी?
इस प्रोजेक्ट के लिए IRB Infrastructure Trust NHAI को 9270 करोड़ की एकमुश्त रकम देगी. इसके बदले, कंपनी को अगले 20 साल तक इस हाईवे पर टोल वसूलने, उसकी देखरेख करने और पूरे O&M (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) की जिम्मेदारी मिलेगी. टोल हर साल तय तरीके से बढ़ेगा. हर साल 3 फीसदी की निश्चित बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा, WPI (Wholesale Price Index) का 40 फीसदी भी जोड़ दिया जाएगा. इससे कंपनी को लंबी अवधि में स्थिर कमाई सुनिश्चित होती है.
कंपनी का पोर्टफोलियो हुआ और बड़ा
इस नए प्रोजेक्ट के साथ IRB Infrastructure Trust की कुल संपत्ति लगभग 20 फीसदी बढ़कर 65000 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगी. यह कंपनी के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. IRB Infrastructure Developers इस प्रोजेक्ट का प्रोजेक्ट मैनेजर रहेगा. यानी इन कामों को मैनेज करने में बड़ी भूमिका निभाएगा.
शेयर का हाल
शुक्रवार को IRB Infrastructure के शेयर 1.44 फीसदी बढ़कर 42.96 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि, साल 2025 में अब तक शेयर में 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस इंजीनियरिंग कंपनी के मुनाफे में 1080% का आया उछाल, पाइपलाइन में ₹1849 करोड़ का ऑर्डर; फोकस में रखें शेयर
पोर्टफोलियो को नई उड़ान देने को तैयार ये Defence PSU, 871 करोड़ का मिला ऑर्डर; 5 साल में दिया 1212% का रिटर्न
Mazagon Dock ने दिया 30 गुना रिटर्न, अब 50000 करोड़ के ऑर्डर के सहारे ये तीन शिपबिल्डर बन सकते हैं अगले मेगा मल्टीबैगर
Kotak Mahindra 21 नवंबर को करेगा बड़ा ऐलान! शेयरधारकों के लिए आ सकता है दूसरी बार स्टॉक स्प्लिट का फैसला
