Gensol EV: लॉन्चिंग से पहले ही इस 3 पहियों वाली EV का धमाल, 30000 यूनिट्स हुए प्री-बुक

Gensol का दावा है कि EV की रनिंग कॉस्ट 50-60 पैसे प्रति किलोमीटर है. उसके हिसाब देखा जाए तो पेट्रोल वाहनों की तुलना में इसे चलाना 80 फीसदी अधिक सस्ता बनाता है. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी को 30,000 यूनिट्स का ऑर्डर मिल चुका है.

Gensol Ezio की मिली बड़ी ऑर्डर Image Credit: @gensolev.in

Gensol EV Pre Booked 30000 units before launching: भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी इलेक्ट्रिक कारों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. उसी कड़ी में पुणे की एक इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Gensol EV ने एक्सपो में अपनी तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार Ezio को पेश किया था.

पेश किए जाने के बाद से ही कंपनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. Gensol EV ने दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश किया था. अब कंपनी ने बताया है कि दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों के 30,000 यूनिट के लिए प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं.

पेट्रोल गाड़ी से कितना सस्ता?

Gensol का दावा है कि ईवी की रनिंग कॉस्ट 50-60 पैसे प्रति किलोमीटर है. उसके हिसाब देखा जाए तो पेट्रोल वाहनों की तुलना में इसे चलाना 80 फीसदी अधिक सस्ता बनाता है. यानी पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में Ezio ग्राहको को ज्यादा फायदा दिला सकता है. कंपनी का दावा है कि Ezio को एक बार चार्ज करने पर वह 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

वहीं गाड़ी को 2-3 घंटे में पूरा चार्ज भी किया जा सकता है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने कहा कि ये गाड़ियां शहरी क्षेत्र के परिचालन को नया सिरा प्रदान करती है. उन्होंने कहा, हमारा फोकस वर्ल्ड क्लास, परपज ड्रिवन मोबिलिटी सॉल्यूशन बनाना चाह रहे हैं जो असल मुश्किलों को हल करे जैसे- ट्रैफिक की भीड़-भाड़, बढ़ता प्रदूषण.

फोटो क्रेडिट: @gensolev.in

कब होगी लॉन्चिंग?

ऑर्डर पर कंपनी के एमडी ने कहा, मिले हुए तमाम ऑर्डर फ्लीट ऑपरेटर्स से हैं और कंपनी ने कहा कि उसे कॉम्पैक्ट ईवी के साथ-साथ क्विक डिलीवरी वाहन के लिए भी मजबूत मार्केट डिमांड दिख रहा है. कंपनी का कहना है कि Ezio को इस साल के दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है.

इसे पहले बेंगलुरु और फिर बाद में दिल्ली जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा. वहीं कार्गो वैरिएंट Ezibot को अगले साल 2026 तक मार्केट में उतारा जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इन वाहनों को एक्सट्रीम वेदर में टेस्ट किया गया है.