Ola Electric की नई पेशकश, 31 जनवरी को होगी Gen 3 की लॉन्चिंग
Ola Electric ने कुछ समय पहले Gen 3 को लेकर थोड़ी बात की थी लेकिन इसको अनवील करने से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं रखी थी. लेकिन कंपनी ने अब तारीख के साथ-साथ ओला जेन 3 के फीचर्स भी बता दिए हैं.
Ola Gen 3 Launching Date: Ola Electric अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Gen 3 को लेकर तैयार हो गई है. कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए लॉन्चिंग की तारीख भी बता दी है. ओला ने कुछ समय पहले Gen 3 को लेकर थोड़ी बात की थी लेकिन इसको अनवील करने से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं रखी थी. लेकिन कंपनी ने अब तारीख के साथ-साथ ओला जेन 3 के फीचर्स भी बता दिए हैं.
Ola Gen 3 में क्या होगा खास?
ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने बुधवार, 29 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा कि इस सप्ताह के अंत में Gen 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा. Gen 3 में ग्राहकों को बैटरी पैक और मोटर में काफी अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. इ
समें इंटीग्रेटेड बैटरी, मैगनेटलेस मोटर शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से स्कूटर की एफिशिएंसी 26 फीसदी बढ़ जाएगी साथ ही इस डिजाइन से अगले साल, बिल ऑफ मटेरियल (BOM) की लागत में तकरीबन 20 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है.
क्या कहा भाविश अग्रवाल ने?
एक्स पर पोस्ट करते हुए भाविश अग्रवाल ने कहा कि जनरेशन 3 ईवी स्कूटर का लॉन्च शेड्यूल 31 जनवरी को सुबह 10:30 बजे पर होगा. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाली की इसका नया प्लेफॉर्म डिजाइन, फीचर्स और साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में जेन 2 से काफी आगे और बेहतर है.
इसी के साथ दी गई टीजर इमेज, स्कूटर के डिजाइन की एक झलक देती है जो कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल दूसरी गाड़ियों की तरह दिखाई देती है. इसी के साथ कंपनी का टारगेट कई ऐसी यूनिट्स का निर्माण शुरू करना भी है जिन्हें वर्तमान में सप्लायर के जरिये आउटसोर्स किया जा रहा है.
Latest Stories
2026 में EV से होगा भारतीय बाजार गुलजार, 6 नई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च; Tata से Kia तक शामिल
EV मार्केट में महंगाई की एंट्री! नए साल से Ather के स्कूटर होंगे महंगे, इस तारीख से पहले खरीदने पर ₹20000 का फायदा
Baleno से लेकर Punch, i20 और Kushaq तक, कंपनियां दे रहीं Year End डिस्काउंट; ₹3.25 लाख तक होगी बचत!
