Toyota Camry शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी 9th जनरेशन टोयोटा कैमरी को लॉन्च कर दिया है. इसमें लुक से लेकर फीचर्स तक कई चीजें दमदार देखने को मिल रही हैं. नई टोयोटा कैमरी को सिर्फ एक लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द शुरू होने वाली है.
भारतीय कार मार्केट में टोयोटा ने एक और धमाल किया है. कंपनी ने टोयोटा कैमरी का नया वर्जन 11 दिसंबर को लॉन्च किया है. इस 9वीं जनरेशन की गाड़ी को अपडेटेड फीचर्स और दमदार सुविधाओं के साथ पेश किया गया है. नई पीढ़ी की टोयोटा कैमरी भारतीय बाजार में 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च की गई है, जो मौजूदा मॉडल से 1.83 लाख रुपये ज्यादा है. टोयोटा कैमरी का मुकाबला स्कोडा सुपर्ब और BYD सील से होगा. 9वीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. भारतीय बाजार में टोयोटा की यह गाड़ी 11 साल से बिक रही है. डिजाइन में बदलाव के साथ नई कैमरी पिछले जनरेशन से काफी अलग दिखती है.
इंजन
नई टोयोटा कैमरी में 2.5 लीटर का चार-सिलेंडर इंजन है, जो 222 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है. वहीं, टॉर्क आउटपुट 221 एनएम है. कंपनी का दावा है कि नई कैमरी 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी. इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं: स्पोर्ट, इको और नॉर्मल.
कलर ऑप्शन
नई टोयोटा कैमरी में 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसमें सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार पर 3 लाख का डिस्काउंट, इस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा ऑफर
विशेषताएं
नई टोयोटा कैमरी में कई नई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें डैशबोर्ड में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा, इसमें सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसमें नौ स्पीकर वाला एक प्रीमियम JBL ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है.
बुकिंग और डिलीवरी
नई टोयोटा कैमरी को सिर्फ एक लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द शुरू होने वाली है.
Latest Stories
क्यों जरूरी है कार का व्हील अलाइनमेंट? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, इन पार्ट्स पर पड़ता है असर
4 नवंबर को लॉन्च होगी Hyundai Venue, ADAS 2 के साथ पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स, अब कीमत पर नजर
नवंबर में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai, Tata और Mahindra की 3 नई SUV, जानें फीचर्स व लॉन्चिंग डेट
