Akshaya Tritiya: तनिष्क से कल्‍याण तक टॉप ज्‍वेलर्स के यहां कितना है 24K सोने का भाव, कहां मिलेगा सस्‍ता, करें चेक

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. अगर आप भी सोने की खरीदारी का प्‍लान बना रहे हैं तो देश के टॉप गोल्‍ड ब्रांड्स के यहां आज कितना है सोने का भाव और कहां मिल रहा है सबसे सस्‍ता आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

अक्षय तृतीया पर जानें टॉप ज्‍वेलर्स के सोने के रेट Image Credit: money9

Gold Rate on Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, इसे हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना अच्‍छा माना जाता है. साल 2025 में ये खास दिन 30 अप्रैल यानी आज है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं तो आज हम आपको तनिष्‍क से लेकर कल्‍याण ज्‍वेलर्स तक तमाम प्रतिष्ठित ब्रांड में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव बताएंगे. साथ ही कहां आपको सबसे सस्‍ता सोना मिल सकता है और क्‍या ऑफर दिए जा रहे हैं, इसके बारे में भी बताएंगे.

टॉप ज्‍वेलर्स के यहां सोने के ताजा भाव

तनिष्क (Tanishq): 30 अप्रैल 2025 को यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 98,070 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22K सोने की कीमत 89,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये ब्रांड मेकिंग चार्ज पर छूट दे रहा है.

कल्‍याण ज्‍वेलर्स (Kalyan Jewellers): इसके Candere वेबसाइट के मुताबिक 30 अप्रैल को 24K सोने की कीमत 98,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने के भाव 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये ब्रांड भी ग्राहकों को रिझाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही है.

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds): यहां 22K सोने की कीमत 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये कीमतें 29 अप्रैल की शाम तक की हैं. कंपनी ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड से लेकर रिवॉर्ड तक दे रही है.

जॉयलुक्कास (Joyalukkas): अक्षय तृतीया पर यहां भी 22K सोने की कीमत 8,980 रुपये प्रति ग्राम है. यानी 10 ग्राम सोना आपको 89,800 रुपये में मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सस्‍ता हुआ सोना, एक दिन में 840 रुपये लुढ़का, जानें रिटेल प्राइस

MCX पर सस्‍ता हुआ सोना

सोने के भाव रिटेल लेवल पर भले ही आज थोड़े बढ़े हैं, लेकिन MCX पर सोना 30 अप्रैल को सस्‍ता हो गया है. अक्षय तृतीया के दिन सोना एमसीएक्‍स पर 406 रुपये लुढ़कर 95,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं वैश्विक हाजिर सोने की कीमतें भी बुधवार को 0.87% गिरकर 3,307.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं, जबकि मंगलवार को ये 3,316.35 डॉलर प्रति औंस थी.

कैसे तय होती है सोने की अंतिम कीमतें?

Latest Stories

भारत और यूरोपीय संघ के बीच FTA वार्ता में तेजी, ब्रसेल्स में संपन्न हुई 14वां दौर की बातचीत; दिसंबर तक समझौते का लक्ष्य

ED ने Flipkart को दी गलती मानने और जुर्माना भरने की पेशकश, FEMA उल्लंघन मामला हो सकता है खत्म

BIS सर्टिफिकेशन ने बढ़ाई बीयर कंपनियों की टेंशन, सरकार से मांगी राहत; हर साल हो सकता 1300 करोड़ रुपये का नुकसान

राजस्थान और UP के लड़कों का कमाल! बना डाला दुनिया का पहला ‘वूल डेनिम’ कपड़ा; माइनस 3-4°C में भी देगा गर्मी

फेड रेट की कटौती की सुगबुगाहट, ट्रंप की ट्रेड धमकी और डॉलर की कमजोरी, इन ट्रिगर्स से और भागेगा सोना?

अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल सवालों के घेरे में, CBI जांच में कई चौंकाने वाली बातें-रिपोर्ट में दावा