दुबई में इस भारतीय ने खोला अरबों का स्कूल, जानें अंबानी के स्कूल से महंगा या सस्ता?

भारत में जब महंगे स्कूलों की बात होती है, तो अंबानी के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का नाम जरूर आता है. लेकिन एक और भारतीय अरबों की फीस वाले स्कूल से जुड़ा है. जानिए कौन है वो और किसका स्कूल है महंगा.

किसकी स्कूल ज्यादा मंहगा Image Credit: Money9 live

भारत में जब महंगे स्कूलों की बात होती है तो मुकेश अंबानी के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक और भारतीय उद्योगपति हैं, जो स्कूल बिजनेस में करोड़ों की फीस वसूलते हैं और अपने स्कूल में दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराते हैं? बस फर्क यह है कि उनका स्कूल भारत में नहीं, बल्कि दुबई में है. हम बात कर रहे हैं सनी वर्की के GEMS एजुकेशन ग्रुप की, जिसने दुबई में GEMS स्कूल ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन तैयार किया है, जो इस अरब देश का सबसे महंगा स्कूल बनने जा रहा है. अब सवाल उठता है कि इन दोनों भारतीय उद्योगपतियों के स्कूलों में कौन सा ज्यादा महंगा है और किसमें ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं? आइए, इस रोचक तुलना पर एक नजर डालते हैं.

GEMS स्कूल: दुबई का सबसे महंगा स्कूल

दुबई में स्थित GEMS स्कूल ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन को GEMS एजुकेशन ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया है जिसकी बागडोर भारतीय मूल के उद्योगपति सनी वर्की के हाथों में है. यह स्कूल दुबई के स्पोर्ट्स सिटी में बनाया गया है और इसकी कुल निर्माण लागत करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 831 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.

GEMS स्कूल की सुविधाएं

यह स्कूल बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस होगा जिसमें एक 600-सीट का ऑडिटोरियम, ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल और एक ऊंचाई पर बना फुटबॉल ग्राउंड जिसे हेलीपैड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा, यहां छात्रों के लिए रोबोटिक्स लैब, अत्याधुनिक साइंस लैब, AR और VR टेक्नोलॉजी से लैस लर्निंग सेंटर्स भी होंगे जिससे बच्चों को एडवांस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई दी जा सके.

GEMS स्कूल की फीस

अब बात करें सबसे महत्वपूर्ण पहलू फीस स्ट्रक्चर की. GEMS स्कूल की वार्षिक फीस AED 116,000 (करीब 27.27 लाख रुपये) से शुरू होकर AED 206,000 (करीब 48.43 लाख रुपये) तक जाती है. यानी, यह सिर्फ दुबई का ही नहीं बल्कि पूरी खाड़ी क्षेत्र (Gulf Region) का सबसे महंगा स्कूल बन रहा है.

अंबानी का स्कूल: भारत का सबसे महंगा स्कूल

मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) भारत के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल है. इसे मुकेश अंबानी ने स्थापित किया है और यह अंबानी परिवार के बच्चों सहित देश के कई बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की पहली पसंद बना हुआ है.

DAIS स्कूल की सुविधाएं

यह स्कूल भी आधुनिक टेक्नोलॉजी और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है. इसमें आईटी-इनेबल्ड क्लासरूम, अत्याधुनिक साइंस लैब्स (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स), मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर, लाइब्रेरी में 38,200 से अधिक किताबें, डिजिटल लर्निंग रिसोर्सेज और मेडिकल सेंटर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. खेल प्रेमियों के लिए यहां क्रिकेट ग्राउंड, जूडो एरिना, बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और एक एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल ग्राउंड भी मौजूद है.

DAIS स्कूल की फीस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की सालाना फीस 1.40 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक जाती है. कक्षा 8 से 10 के लिए 5.9 लाख रुपये प्रति वर्ष और कक्षा 11-12 के लिए 9.65 लाख रुपये प्रति वर्ष फीस रखी गई है. यहां बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन पढ़ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आराध्या की पढ़ाई पर हर महीने 4.5 लाख रुपये खर्च होते हैं.

यह भी पढ़ें: स्लिम फोन के दिवाने हैं आप भी? खरीदने से पहले जान लें इसकी खामियां

कौन सा स्कूल ज्यादा महंगा?

अगर फीस की तुलना करें, तो GEMS स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से कहीं ज्यादा महंगा है. GEMS स्कूल की अधिकतम वार्षिक फीस 48.43 लाख रुपये तक जाती है, जबकि DAIS की अधिकतम फीस 20 लाख रुपये तक सीमित है. हालांकि, भारत की आर्थिक स्थिति और दुबई के खर्चों को ध्यान में रखते हुए, दोनों स्कूल अपने-अपने देशों के हिसाब से सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में आते हैं.