Bank Holiday Today: क्या 14 दिसंबर को बैंक खुलें है? चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
अगर आप 14 दिसंबर यानी शनिवार को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो जाने से पहले आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर को देख लें. आरबीआई के इस कैलेंडर में बैंक हॉलिडे राज्यवार निर्धारित होते हैं.

क्या आप आज, यानी शनिवार को बैंक जाने का सोच रहे हैं और इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि बैंक खुला है या बंद? अगर आप शनिवार को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि बैंक खुले हैं या नहीं. दरअसल, 14 दिसंबर 2024 को बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह माह का दूसरा शनिवार है. भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार, देशभर के सभी बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार को बंद रहते हैं. ऐसे में आज, यानी 14 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे.
इस साल दिसंबर में कुल पांच शनिवार हैं. ऐसे में बैंक पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहेंगे.
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हैं आप्शन
दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार को बैंक बंद रहते हैं, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सभी दिन उपलब्ध रहती हैं. ग्राहक बिना बैंक गए अपने अधिकांश बैंकिंग के काम घर बैठे निपटा सकते हैं. वे एटीएम, डिजिटल बैंकिंग और यूपीआई प्लेटफ़ॉर्म के जरिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, तत्काल बैंकिंग जरूरतों के लिए ऑनलाइन लेनदेन भी उपलब्ध है.
राज्यवार होता है बैंक हॉलिडे
आरबीआई हर साल प्रत्येक राज्य के अनुसार बैंक हॉलिडे की सूची जारी करता है, जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय छुट्टियां शामिल होती हैं. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जरूरी है कि वे बैंक कैलेंडर के अनुसार अपने काम निपटाएं. अगर आज आप अपना बैंक का काम करना चाहते हैं, तो किसी दूसरे दिन जाना बेहतर होगा. आरबीआई के दिसंबर महीने के बैंक हॉलिडे कैलेंडर की जानकारी लें.
दिसंबर 2024 में बैंक अवकाश की पूरी सूची
- 14 दिसंबर – दूसरा शनिवार (पूरे भारत)
- 15 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत)
- 18 दिसंबर – बुधवार – यू सोसो थाम (मेघालय) की पुण्यतिथि
- 19 दिसंबर – गुरुवार – गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
- 22 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत)
- 24 दिसंबर – मंगलवार – क्रिसमस की पूर्व संध्या (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
- 25 दिसंबर – बुधवार – क्रिसमस (पूरे भारत)
- 26 दिसंबर – गुरुवार – क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
- 27 दिसंबर – शुक्रवार – क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
- 28 दिसंबर – चौथा शनिवार (पूरे भारत)
- 29 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत)
- 30 दिसंबर – सोमवार – यू किआंग नांगबाह (मेघालय)
- 31 दिसंबर- मंगलवार – नववर्ष की पूर्वसंध्या/लोसोंग/नामसोंग (मिजोरम, सिक्किम)
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
