
अमेरिकी शटडाउन से लटकी भारत-US ट्रेड डील, Piyush Goyal बोले- एक हफ्ते में साफ होगी तस्वीर
अमेरिका में जारी बजट शटडाउन अब सिर्फ अमेरिकी अर्थव्यवस्था की नहीं, बल्कि भारत जैसे देशों के लिए भी चिंता का कारण बन गया है. 1 अक्टूबर से शुरू हुए यूएस शटडाउन का असर अब भारत-US ट्रेड डील पर भी दिखाई दे रहा है. यह डील पहले से ही लंबे समय से अधर में लटकी हुई है. कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने हाल ही में हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में कहा कि सरकार शटडाउन के असर का बारीकी से आकलन कर रही है, और उम्मीद है कि एक हफ्ते के भीतर आगे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने यह भी माना कि शटडाउन की वजह से जॉब, एक्सपोर्ट और बिजनेस नेगोशिएशन पर अस्थायी असर पड़ सकता है। फिलहाल भारत की कोशिश है कि इस डील को जल्द पटरी पर लाया जाए. यूएस शटडाउन के ट्रेड डील पर हुए अर पर क्या कुछ कहना है Commerce Minister Piyush Goyalका आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में…
More Videos

IRCTC का बड़ा अपडेट, बिना कैंसिल किए बदलें ट्रेन टिकट की तारीख; जानें नया नियम

Gold–Silver ETFs में जबरदस्त बढ़ोतरी, निवेश ₹1 लाख करोड़ के पार, सोना-चांदी ने दिया 60% तक रिटर्न

सरकार की नजर से बच रही प्रॉपर्टी डील्स, नकली PAN से लाखों करोड़ का कर नुकसान
