
Gold–Silver ETFs में जबरदस्त बढ़ोतरी, निवेश ₹1 लाख करोड़ के पार, सोना-चांदी ने दिया 60% तक रिटर्न
भारत में गोल्ड और सिल्वर ETFs में निवेश इस साल तेजी से बढ़ा है और इनका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. निवेशकों के लिए ये दोनों मेटल्स सबसे बेहतर रिटर्न देने वाले निवेश साबित हुए हैं. पिछले एक साल में गोल्ड ने लगभग 53% तक का शानदार रिटर्न दिया है, जबकि सिल्वर ने करीब 60% तक की ऊंची छलांग लगाई है.
ETF के ज़रिए निवेश करने से निवेशकों को बिना फिजिकल गोल्ड या सिल्वर खरीदे इनकी कीमतों से फायदा उठाने का मौका मिला है. महंगाई, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और डॉलर की कमजोरी जैसे फैक्टर्स ने इन कीमती धातुओं को निवेशकों का पसंदीदा विकल्प बना दिया है.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर ETFs में बढ़ती भागीदारी निवेशकों के पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन और सुरक्षित रिटर्न की ओर झुकाव को दिखाती है. आने वाले महीनों में भी इन ETFs में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है.
More Videos

IRCTC का बड़ा अपडेट, बिना कैंसिल किए बदलें ट्रेन टिकट की तारीख; जानें नया नियम

अमेरिकी शटडाउन से लटकी भारत-US ट्रेड डील, Piyush Goyal बोले- एक हफ्ते में साफ होगी तस्वीर

सरकार की नजर से बच रही प्रॉपर्टी डील्स, नकली PAN से लाखों करोड़ का कर नुकसान
