Q-Commerce के दौड़ में Myntra की एंट्री, Zepto-Blinkit को देगी टक्कर?
Myntra ने ग्राहकों के अनुभव को नया आयाम देने के लिए दो घंटे में डिलीवरी सेवा 'M-Now' का ट्रायल शुरू किया है. फिलहाल ये सर्विस कुछ प्रोडक्ट पर ही लागू है. जानिए इस नई सेवा की खासियत.

ग्राहकों को उनकी जरूरत की चीजें क्विक डिलीवर करने की दौड़ में अब Myntra ने भी अपना कदम रख दिया है. Quick Commerce सेक्टर में इस वक्त जेप्टो और ब्लिंकिट सबसे दमदार खिलाड़ी हैं लेकिन अब मिंत्रा ने अपने ‘M-Now’ सर्विस को इस काम में लगा दिया है.
मिंत्रा ने अपने ग्राहकों को तेज डिलीवरी का अनुभव देने के लिए बेंगलुरु में एक नई सेवा ‘M-Now’ का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस सेवा के तहत कुछ चुनिंदा पिन कोड में ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट को दो घंटे के भीतर डिलीवर किया जा रहा है.
सीमित क्षेत्रों में हुई शुरूआत
इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेवा अभी बेंगलुरु के कुछ पिन कोड में सीमित संख्या में मुहैया की जा रही हैं. कंपनी इसे एक ट्रायल के रूप में देख रही है ताकि इसके अनुभव और फीडबैक को समझा जा सके. मिंत्रा ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर इसे अन्य स्थानों पर विस्तारित किया जाएगा.
2022 में, मिंत्रा ने मेट्रो शहरों में एक ‘M-Express’ नाम की सेवा शुरू की थी, जिसके तहत उत्पादों को 24-48 घंटे के भीतर ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था.
यह भी पढ़ें: 10 मिनट डिलिवरी के लिए कितना पैसा खर्च करती हैं कंपनियां, हिसाब देख बोलेंगे हे भगवान!
Myntra का मार्केट
मिंत्रा के पास सालाना करीब 40 मिलियन ट्रांजैक्शन ग्राहक हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में मिंत्रा की ऑपरेशनल आय 25% बढ़कर 4,375 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के कमाई का यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में 3,501 करोड़ रुपये थी. मिंत्रा का यह कदम तेजी से बढ़ते हुए ऑनलाइन फैशन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
