Reliance Power Q1 Result: मुनाफे में लौटी कंपनी, 44.68 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज, लेकिन रेवेन्यू में आई गिरावट
अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछली तिमाही के मुकाबले गिरावट, लेकिन सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे की वापसी. जानिए पूरी रिपोर्ट.

Reliance Power Q1 FY26 Results: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Power ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 के दौरान 44.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. यह पिछले साल की समान अवधि में हुए 97.85 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले एक बड़ा सुधार है. यानी रिलायंस पावर एक बार फिर से मुनाफे की पटरी पर लौट आई है.
हालांकि इस अवधि में कंपनी की इनकम में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशंस से होने वाली इनकम सालाना आधार पर 5.3 फीसदी घटकर 1,885.58 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी अवधि में यह आय 1,992.23 करोड़ रुपये थी. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी इसमें 4.7 फीसदी की कमी आई है, क्योंकि मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी ने 1,978.01 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.
और कहां दिखी गिरावट?
कुल आय भी इस तिमाही में 2 फीसदी गिरकर 2,025 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,069 करोड़ रुपये था. रिलायंस पावर ने इस तिमाही में 565 करोड़ रुपये का EBITDA (ब्याज, टैक्स, गिरावट और अमोरटाइजेशन से पहले की कमाई) दर्ज किया है. वहीं, कंपनी ने कुल 584 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने पर खर्च किए. रिलायंस पावर का दावा है कि उसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो (कर्ज और इक्विटी का रेशियो) इंडस्ट्री में सबसे मजबूत और बैलेंस्ड है.
फंड जुटाने की बड़ी योजना
कंपनी की ग्रोथ रणनीति के तहत पिछले हफ्ते बोर्ड ने 6,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह रकम क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और दूसरे माध्यमों से जुटाई जाएगी. इसके अलावा रिलायंस पावर 3,000 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर (NCD) भी जारी करेगी, जो एक या अधिक चरणों में प्राइवेट प्लेसमेंट या दूसरे तरीकों से जारी होंगे.
क्या है शेयरों का हाल?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 18 जुलाई को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. रिलायंस पावर के शेयर 1.57 फीसदी गिरावट के साथ 64.08 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक में 2.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, पिछले 2 महीने के दौरान इस शेयर में तकरीबन 40 फीसदी की तेजी भी दिखी है. पिछले 1 साल के दौरान में शेयर ने 129.45 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का 52वीक हाई 76.49 रुपये और 52वीक लो 25.75 रुपये है.
ये भी पढ़ें- डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 स्टॉक, बुक वैल्यू दमदार; रिटर्न से निवेशकों को किया मालामाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, बिटकॉइन , आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HDFC Bank Q1 Result: मुनाफे में 12% तेजी के बाद बैंक अब दे रहा डिविडेंड+बोनस का सरप्राइज; जानें डिटेल्स

YES Bank Q1 नतीजे, 59% उछाल के साथ नेट प्रॉफिट 801 करोड़; NIM बढ़कर 2.5% हुआ

वेदांता पर विदेशी फर्म की रिपोर्ट को पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बताया भ्रामक, बोले- वायसरोय की रिपोर्ट भरोसे लायक नहीं
