सास-बहू की लड़ाई में करिश्‍मा कपूर की एंट्री! 30 हजार करोड़ की दौलत में मांगा हिस्सा, तलाक में मिले थे 70 करोड़

sona comstar के चेयरमैन संजय कपूर की मौत के बाद उनकी संपत्ति पर विवाद खड़ा हो गया है. उनकी मां और तीसरी पत्‍नी के बाद अब संजय की दूसरी पूर्व पत्‍नी करिश्‍मा कपूर ने भी उनकी संपत्ति पर अपनी दावेदारी पेश की है. तो आखिर 30 हजार करोड़ की सम्पत्ति पर किसका है हक, क्‍या है विवाद जानें पूरी डिटेल.

sona comstar में संजय कपूर की संपत्ति पर विवाद Image Credit: money9

Sona Comstar Sunjay Kapoor property dispute: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Sona Comstar इन-दिनों काफी सुर्खियों में है. इसके चेयरमैन संजय कपूर की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर हाई वोल्‍टेज कॉरपोरेट ड्रामा देखने को मिल रहा है. संजय की मां रानी कपूर जहां प्रॉपर्टी पर अपनी पूरी दोवदारी जता रही हैं, वहीं बोर्ड इसे नकार रहा है. हाल ही में कंपनी में संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर की एंट्री हुई है. उन्‍हें नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. वहीं अब कहानी में एक नया मोड़ आया है. अब इसमें संजय की दूसरी पूर्व पत्‍नी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर का भी नाम जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्‍मा ने संजय की ₹30,000 करोड़ की संपत्ति में अपना भी हिस्‍सा मांगा है.

संजय कपूर की संपत्ति में करिश्‍मा के हिस्‍सा मांगने से नया बवाल खड़ा हो गया है. ये कॉरपोरेट ड्रामा अब सास और बहुओं के बीच उलझता नजर आ रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर, जिन्‍होंने संजय कपूर से 2003 में शादी की थी और 2016 में उनका तलाक हो गया था. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक करिश्‍मा ने अपने पूर्व पति संजय की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की है. हालांकि, इस बारे में न तो करिश्मा की ओर से और न ही उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

करिश्‍मा थीं संजय की दूसरी पत्‍नी

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की संजय कपूर से 2003 में शादी हुई थी. उनके दो बच्चे, समायरा और कियान हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में तलाक के बाद, संजय ने उनके बच्चों के लिए ₹14 करोड़ का बॉन्ड खरीदा था, इसके अलावा खार में उनका घर बच्चों के नाम पर है. करिश्‍मा कपूर को डिवोर्स के दौरान ₹70 करोड़ की एल्‍युमनी यानी गुजारा भत्ता राशि भी मिली थी, लेकिन करिश्‍मा के अब पूर्व पति संजय की प्रॉपर्टी में दोबारा हिस्‍सेदारी मांगने से नया विवाद खड़ा हो गया है.

संजय की मां का क्‍या है दावा?

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक संजय कपूर की मां और सोना ग्रुप के संस्थापक सुरिंदर कपूर की विधवा रानी कपूर का दावा है कि उनके पति सुरिंदर कपूर की 2015 की वसीयत के आधार पर सोना ग्रुप में उनकी बहुमत हिस्‍सेदारी है, हालांकि उनके दावे को कंपनी ने खारिज कर दिया है. कंपनी का कहना है कि रिकॉर्ड्स के अनुसार, रानी कपूर 2019 से शेयरहोल्डर नहीं हैं, और संजय कपूर ही RK फैमिली ट्रस्ट के एकमात्र लाभार्थी थे, जो प्रमोटर फर्म औरियस इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) के जरिए 28.02% हिस्सेदारी रखते थे.

कंपनी पर लगाया साजिश का आरोप

सोना कॉमस्‍टार की 25 जुलाई 2025 को वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की गई, हालांकि संजय कपूर की मां रानी कपूर ने AGM को दो हफ्ते टालने की भावनात्मक अपील की थी, लेकिन कंपनी ने इसे ठुकरा दिया था. रानी ने आरोप लगाया कि परिवार के शोक के बीच कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर कंपनी पर नियंत्रण और पारिवारिक विरासत को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. रानी ने दावा किया कि शोक की स्थिति में उनसे जबरन कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए, जिनका खुलासा नहीं किया गया. हालांकि कंपनी ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि रानी से कोई दस्तावेज पर साइन नहीं करवाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: इन 4 सस्‍ते शेयरों में छिपा मुनाफे का खजाना, FII ने लगाया दांव, बुक वैल्‍यू है दमदार

प्रिया सचदेव की क्‍या है भूमिका?

संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव को 23 जून 2025 से नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति को 25 जुलाई 2025 को आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) में बहुमत से मंजूरी दी गई. कंपनी ने कहा कि प्रिया ने सभी जरूरी दस्तावेज जमा किए हैं और वह किसी भी कानून के तहत अयोग्य नहीं हैं. नामांकन और रेम्यूनरेशन कमेटी ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी है, जिसमें उनके फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियलऔर बिजनेस मैनेजमेंट के बैकग्राउंड को रणनीतिक मूल्य के रूप में देखा गया है. प्रिया को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कमेटी की चेयरपर्सन और ESG कमेटी की सदस्य भी बनाया गया है.