SBI से लेकर PNB तक, जानें कौन सा बैंक देता है सबसे ज्यादा नौकरी; देखें पूरी लिस्ट

पब्लिक सेक्टर के बैंक (PSBs) भी देश के सबसे ज्यादा नौकरी देने में शामिल हैं. फिलहाल देश में कुल 12 पब्लिक सेक्टर के बैंक हैं, जिनमें लाखों कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन से बैंक में कितने कर्मचारी है.

कौन से बैंक में कितने कर्मचारी

Top PSB banks by Employee Count 2025: भारतीय रेलवे की तरह ही पब्लिक सेक्टर के बैंक (PSBs) भी देश के सबसे बड़े एम्प्लॉयर्स (employers) यानी नौकरी देने में शामिल हैं. हर साल हजारों पदों पर भर्तियां होती हैं और अलग-अलग पदों के लिए भर्ती प्रक्रियाएं भी हैं. फिलहाल देश में कुल 12 पब्लिक सेक्टर के बैंक हैं, जिनमें लाखों कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.

कैसे होती है सरकारी बैंकों में भर्तियां?

सरकारी बैंक स्वतंत्र बोर्ड द्वारा संचालित कमर्शियल यूनिट हैं. इन बैंकों में कर्मचारियों की आवश्यकता का निर्धारण उनके कार्य क्षेत्र, विस्तार, सेवानिवृत्ति और आकस्मिक इस्तीफों जैसी जरूरतों को देखकर किया जाता है. हाल ही में राज्यसभा में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि “अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति बैंक की वार्षिक आवश्यकताओं के आधार पर की जाती है, जो हर साल बदलती रहती है.

कितने कर्मचारी कार्यरत हैं सरकारी बैंकों में?

राज्यसभा में पेश जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक सार्वजनिक बैंकों में 96 प्रतिशत पद भरे जा चुके हैं. फिलहाल केवल 4 फीसदी पदों पर ही रिक्तियां हैं, जो रिटायरमेंट या दूसरे कारणों से हुई कर्मचारी कमी के चलते हैं. वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का कहना है कि पिछले 5 सालों यानी साल 2020 से 25 के दौरान कुल 1,48,687 कर्मचारियों की भर्ती की गई है. वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 में 48,570 नई भर्तियों की प्रक्रिया जारी है.

कौन से बैंक में है सबसे ज्यादा कर्मचारी?

वित्त वर्ष 2025 के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सबसे ज्यादा 2,36,221 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) है, जहां 1,02,746 कर्मचारी हैं. केनरा बैंक में 81,260, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 73,945, बैंक ऑफ बड़ौदा में 73,742, बैंक ऑफ इंडिया में 50,564, इंडियन बैंक में 39,778, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 33,081, यूको बैंक में 21,049 और इंडियन ओवरसीज बैंक में 20,966 कर्मचारी कार्यरत हैं.

पिछले 5 सालों में सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या

बैंक का नाम2020-212021-222022-232023-242024-25
बैंक ऑफ बड़ौदा82,01778,74976,50974,22773,742
बैंक ऑफ इंडिया51,45951,82552,20950,94450,564
बैंक ऑफ महाराष्ट्र12,53213,12812,72113,49914,591
केनरा बैंक88,21386,91984,97882,63881,260
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया32,34030,29330,77031,64333,081
इंडियन बैंक42,60140,75141,70141,02539,778
इंडियन ओवरसीज बैंक23,57922,36922,05121,47520,966
पंजाब एंड सिंध बैंक8,8908,8328,72510,14810,229
पंजाब नेशनल बैंक1,01,8021,03,1441,04,1231,02,3491,02,746
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2,46,3532,44,5832,36,1102,29,7882,36,221
यूको बैंक22,01221,61721,69821,45621,049
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया78,20375,20175,59475,86673,945
सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस

इसे भी पढ़ें- ये हैं दक्षिण अफ्रीका के विजय माल्या, यूपी के सहारनपुर से है नाता; नीलाम हो रहा है 28 करोड़ का महल