155 करोड़ कमाते हैं TATA के बॉस चंद्रशेखरन, जानें इसमें कितना कमीशन; नोयल टाटा से 99 गुना ज्यादा

टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन की वित्त वर्ष 2025 में आमदनी 155.81 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो उन्हें भारत के शीर्ष कॉर्पोरेट लीडर्स में ला खड़ा करती है. पिछले साल की तुलना में इनकी आमदनी में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सौरभ अग्रवाल, नोयल टाटा समेत अन्य भी अच्छी कमाई की है.

एन चंद्रशेखरन की कमाई Image Credit: Getty, Canva

Salary of Tata Sons Chairman N. Chandrasekaran: टाटा संस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (Executive Chairman of Tata Sons) को वित्त वर्ष 2025 में 155.81 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो उन्हें भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कॉर्पोरेट लीडर्स में से एक बनाती है. इस 155.81 करोड़ रुपये में 15.1 करोड़ रुपये वेतन और 140.7 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल है. कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2025 में 24.3 फीसदी घट गया, लेकिन चंद्रशेखरन की आमदनी पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी बढ़ी है. यह जानकारी कंपनी की सालाना रिपोर्ट से सामने आई है.

खास बात यह है कि टाटा संस के बॉस चंद्रशेखरन की कमाई रतन टाटा के भाई और वर्तमान में टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोयल टाटा से भी 99 फीसदी अधिक है. रतन टाटा के निधन के बाद अक्टूबर 2024 में नोयल ने यह जिम्मेदारी संभाला था. अभी वे टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन हैं, जो रतन टाटा के निधन के बाद अक्टूबर 2024 में इस पद पर नियुक्त हुए थे. वे नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे हैं. नोयल ने ससेक्स विश्वविद्यालय (UK) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने 40 वर्षों से टाटा ग्रुप से जुड़कर ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन जैसे कंपनियों में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

कंपनी का मुनाफा घटा पर चंद्रशेखरन की आमदनी बढ़ी

वित्त वर्ष 2025 में टाटा संस का मुनाफा 24.3 फीसदी कम हुआ है. पिछले वित्त वर्ष (2024) में कंपनी का प्रॉफिट 34,654 करोड़ रुपये थे, जो वित्त वर्ष 2025 में घटकर 26.232 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का मुनाफा कम हुआ, लेकिन चंद्रशेखरन की आमदनी में 15 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. इस साल इन्हें कंपनी के प्रॉफिट का 0.6 फीसदी मिला है, जो पिछले साल के 0.4 फीसदी से अधिक है. हालांकि इसके बाद भी चंद्रशेखरन सबसे अधिक कमाने वाले कॉर्पोरेट लीडर्स की सूची में दूसरे स्थान हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वैभव तनेजा जिन्हें मस्क की पार्टी में मिला अहम रोल, जानें भारत से क्या है कनेक्शन

इन लोगों ने भी की बंपर कमाई

समूह के CFO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल को वित्त वर्ष 2025 में 32.7 करोड़ रुपये मिले, जो पिछले वर्ष से 7.7 फीसदी अधिक है. अक्टूबर 2024 में बोर्ड में शामिल हुए नोयल टाटा (Noel Tata) को 1.42 करोड़ कमीशन के रूप में मिला. मार्च 2025 में रिटायर लियो पुरी (Leo Puri) को 3.13 करोड़ रुपये और अगस्त 2024 में रिटायर हुए भास्कर भट को 1.33 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में मिला है.

नामपदकमाई (₹ करोड़ में)डिटेल्स
एन चंद्रशेखरनएग्जीक्यूटिव चेयरमैन155.81₹15.1 करोड़ वेतन + ₹140.7 करोड़ कमीशन
सौरभ अग्रवालएग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO32.7पिछले वर्ष से 7.7% अधिक
नोयल टाटाडायरेक्टर (अक्टूबर 2024 में शामिल)1.42केवल कमीशन (सैलरी शामिल नहीं है)
लियो पुरीपूर्व निदेशक (मार्च 2025 में रिटायर)3.13केवल कमीशन
भास्कर भटपूर्व निदेशक (अगस्त 2024 में रिटायर)1.33केवल कमीशन

जानें दूसरे दिग्गजों की कितनी है सैलरी

रैंककंपनीएग्जीक्यूटिवसैलरी (₹ करोड़ में)
1Bajaj Autoराजीव बजाज23.4
2Bharti Airtelसुनील भारती मित्तल21.6
3Bajaj Financeराजीव जैन21.4
4Hero MotoCorpपवन मुंजाल19.4
5M&Mअनिश शाह16.5

यह भी पढ़ें: IIT-IIM से पढ़ाई, लाखों की नौकरी छोड़ बने गार्ड, फिर क्या हुआ कि बन गए 1600 करोड़ के मालिक